
महज 24 घंटे में मकान का नक्शा मंजूर हो जाएगा
इंदौर. मकान का नक्शा पास कराना निर्माण कराने से भी ज्यादा दिक्कत भरा साबित होता रहा है. हालांकि शहर में अब यह परेशानी खत्म की जा रही है. इसके लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नई गाइडलाइन जारी की है जिसके अंतर्गत महज 24 घंटे में मकान का नक्शा मंजूर हो जाएगा। लोगों को यहां वहां भटकना नहीं होगा. इसके लिए नगर निगम के ऑनलाइन सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है। भवन अनुज्ञा के तहत नक्शा स्वीकृति का कार्य अनुभवी आर्किटेक्ट के माध्यम से ही किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
अब 1100 स्क्वेयर फीट के मकान का नक्शा मात्र 24 घंटे में पास - भवन अनुज्ञा शाखा के काम में तेजी लाने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने समय सीमा तय कर दी है। इसके लिए नगर निगम के ऑनलाइन सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है। इसके अंतर्गत अब 1100 स्क्वेयर फीट के मकान का नक्शा मात्र 24 घंटे में पास हो जाएगा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि बिना किसी ह्यूमन इंटरफेयर के ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से वैध कॉलोनियों में बनने वाले मकानों के नक्शे के ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इसके बाद 1100 स्क्वेयर फीट के प्लॉट का नक्शा 24 घंटे में पास होकर मिल जाएगा। वहीं 1100 से 3 हजर स्क्वेयर फीट का नक्शा 48 घंटे में पास हो जाएगा।
भवन अनुज्ञा के तहत नक्शा स्वीकृति का कार्य 10 साल से ज्यादा के अनुभवी आर्किटेक्ट के माध्यम से ही - भार्गव ने बताया कि अन्य सुधार भी किए जा रहे हैं. भवन अनुज्ञा के तहत नक्शा स्वीकृति का कार्य 10 साल से ज्यादा के अनुभवी आर्किटेक्ट के माध्यम से ही किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
Published on:
04 Feb 2023 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
