
भूमाफियाओं पर अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 3250 करोड़ की जमीन मुक्त कराई, 1500 हितग्राहियों को मिलेगा लाभ
इंदौर/ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सूबे के भूमाफियाओं से लख्ती से निपटने के निर्देश के बाद अभियान स्वरूप लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई आर्थिक नगरी इंदौर में की गई है। जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत भूमाफिया से 3250 करोड़ की जमीन मुक्त कराई गई है। बताया जा रहा है, पिछले दो दशकों से इन जमीनों पर भूमाफिया काबिज थे। भूमाफियाओं द्वारा गृह निर्माण सोसाइटियां बनाकर प्लाट काटे, साथ ही इनमें से एक एक प्लाट को कई लोगों को बेच दिए थे। सूचना मिलते ही, प्रशासन द्वारा इस जमीन को मुक्त करा लिया गया है, जबकि इस जमीन को अब जिले के 1500 हितग्रहियों को दिया जाएगा।
छापामारी कर की जा रही भूमाफियाओं की तलाश
आपको बता दें कि, प्रशासन द्वारा भूमाफिया के खिलाफ इस बड़े ऑपरेशन को बुधवार रात शुरू किया गया था। खजराना और एमआईजी पुलिस थानों में कुख्यात भूमाफिया दीपक जैन उर्फ दिलीप सिसौदिया उर्फ दीपक मद्दा समेत एक दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस टीम इन आरोपियों के ठिकानों पर भी छापामारी की गई। हालांकि, इनका नेटवर्क काफी ऊपर तक होने की वजह से ज्यादातर भूमाफिया फरार होने में कामयाब हो गए, टीम द्वारा जिनकी तलाश की जा रही है। फिलहाल, पुलिस गिरफ्त में इन नामजद आरोपियों में से एक मुकेश खत्री पकड़ आया है। बता दें कि, कार्रवाई में पहली बार संघवी परिवार का भी हाथ सामने आया है।
इनके खिलाफ दर्ज हुए मामले
पीड़ितों की शिकायत के आधार पर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर खजराना और एमआईजी थाने में मजदूर पंचायत गृह निर्माण, देवी अहिल्या गृह निर्माण के साथ-साथ हिना पैलेस खजराना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन भूमाफियाओं के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेजों को तैयार करके रजिस्ट्रीकृत जमीनों को दोबारा रजिस्ट्री कर दूसरों कों बेचने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है।
दीपक जैन के खिलाफ सबसे अधिका मामले दर्ज
इनमें प्रमुख तौर पर दीपक जैन उर्फ दिलीप सिसौदिया उर्फ दीपक मद्दा के खिलाफ आधा दर्जन एफआईआर दर्ज की गई हैं। मजदूर पंचायत गृह निर्माण की पुष्प विहार कालोनी में दीपक जैन, उसके साले दीपेश वोरा, भाई कमलेश जैन और उसके गुर्गे नसीम हैदर के अलावा जमीनें खरीदने वाले केशव नाचानी, ओमप्रकाश धनवानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इसी तरह देवी अहिल्या गृह निर्माण( अयोध्यापुरी कालोनी) केेविमल लुहाड़िया, पुष्पेंद्र नीमा, दीपक जैन उर्फ दिलीप सिसौदिया, रणवीरसिंह सूदन, दिलीप जैन, प्रतीक संघवी, मुकेश खत्री के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। वहीं हिना पैलेस में भी दीपक जैन के अलावा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रात 2 बजे से शुरु हुई कार्रवाई
वहीं, कुछ गृह निर्माण संस्थाओं के साथ साथ जमीन कारोबारियों के तार सुरेंद्र संघवी से जुड़े पाए गए हैं, जिसके चलते उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। संघवी पर आरोप है कि पिछले कई सालों से जमीनी कारोबार में सक्रिय रहे संघवी की गृह निर्माण संस्थाओं की जमीनों की हेराफेरी करने से लेकर डराने-धमकाने समेत अन्य गड़बड़ियां सामने आई हैं। देर रात हुई FIR के बाद 100 से अधिक पुलिस जवानों ने भूमाफियाओं के इन ठिकानों पर छापामारी की। इनमें मनीषपुरी, विनय नगर, पलसीकर, हाथीपाला, पागनीसपागा, साकेत से लेकर भिचौली स्थित प्रगति विहार समेत अन्य ठिकाने शामिल हैं।
'फरार भूमाफियाओं को कार्रवाई की पहले से थी भनक'
इस कारर्वाई में फिलहाल पुलिस के हत्थे सिर्फ मुकेश खत्री और एक अन्य आरोपी ही चढ़ा है। अन्य भूमाफिया फिलहाल पुलिस पकड़ से फरार हो गए। पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी से ये बात भी सामने आई है कि, इन भूमाफियाओं को इस तरह की कार्रवाई की भनक तीन-चार दिन पहले ही पड़ चुकी थी कि, प्रशासन की ओर से इस तरह की कार्रवाई की जा सकती है। इसी के चलते वो पहले से ही अपने ठिकानों से फरार हो गए हैं। हालांकि, धरपकड़ टीम का दावारा है कि, जल्द ही अन्य आरोपियों को भी दबोच लिया जाएगा।
कलेक्टर ने प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर दी जानकारी
मामले को लेकर कलेक्टर मनीष सिंह और इंदौर डीआईजी मनीष कपुरिया द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित करते हुए कहा कि, माफिया ने सुनियोजित तरीके से जमीनों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों के खुद के घर के सपने चकनाचूर कर दिये। फिलहाल, जैसे ही मामला सामने आया प्रशासन की ओर से उनपर शिकंजा कसा जा चुका है। कांफ्रेंस में मौजूद अफसरों ने बताया कि, जिले में कुल 858 पंजीकृत गृह निर्माण सोसायटियों में से 128 संस्थाओं की शिकायतें जिला प्रशासन में प्राप्त होती रही हैं। इनमें से भी 10 सोसाइटियों की 85 फीसदी तो शिकायतें सिर्फ मजदूर पंचायत, देवी अहिल्या, जागृति गृह निर्माण, नवभारत गृह निर्माण, न्याय नगर, गीता गृह निर्माण, श्रीराम गृह निर्माण, जयहिंद और डाकतार गृह निर्माण समिति के साथ साथ कविता गृह निर्माण समिति की ही हैं।
हादसों से नहीं ले रहे सबक - video
Published on:
18 Feb 2021 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
