6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

40 रुपए सस्ता हुआ टमाटर, इंदौर मंडी में महाराष्ट्र से आया माल

टमाटर के दाम भी 120 रुपए किलो से ऊपर पहुंच गए थे, हालांकि अब फिर आमजन के लिए राहत भरी खबर आई है, थोक में टमाटर के दाम 40 रुपए कम हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
40 रुपए सस्ता हुआ टमाटर, इंदौर मंडी में महाराष्ट्र से आया माल

40 रुपए सस्ता हुआ टमाटर, इंदौर मंडी में महाराष्ट्र से आया माल

इंदौर. जिन टमाटरों के दाम आसमान छू लेने के कारण लोगों का घर का बजट गड़बड़ा गया था, कई लोगों ने टमाटर खरीदने बंद कर दिए थे, तो कुछ ने टमाटर की जगह प्याज से ही काम चलाना शुरू कर दिया था, क्योंकि टमाटर के दाम भी 120 रुपए किलो से ऊपर पहुंच गए थे, हालांकि अब फिर आमजन के लिए राहत भरी खबर आई है, थोक में टमाटर के दाम 40 रुपए कम हो गए हैं।

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में सब्जी की सबसे बड़ी मंडी है, जहां मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र और राजस्थान से भी ट्रकों से सब्जियां आती है। शुक्रवार को इंदौर की मंडी में टमाटरों की जमकर आवक हुई। ऐसे में टमाटर के दाम में जमकर गिरावट भी नजर आई, क्योंकि जो टमाटर बुधवार को 110 से 120 रुपए किलो बिक रहे थे, उनके दाम शुक्रवार को 70 रुपए किलो रह गए। टमाटर के गिरते दामों के कारण टमाटर की नीलामी भी जमकर हुई। जहां थोक में 40 रुपए किलो कम हुए हैं, तो निश्चित ही फुटकर बाजार में भी टमाटर के दाम कम होंगे।

महाराष्ट्र से आया टमाटर, अब दिनों दिन कम होंगे दाम
बताया जा रहा है कि इंदौर की चौइथराम मंडी में महाराष्ट्र से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रक टमाटर के आए, जिसकी नीलामी करीब 65-70 रुपए किलो हुई है। ऐसे में जो टमाटर फुटकर बाजार में 120 रुपए किलो से ऊपर बिक रहा था, वह सीधे 75-80 रुपए किलो बिकेगा, उम्मीद है कि महाराष्ट्र से जैसे जैसे टमाटर की आवक बढ़ेगी, वैसे-वैसे टमाटर के दाम भी फुटकर बाजार में गिरेंगे।

बारिश में टमाटर जल्दी होता है खराब
टमाटर के दाम अब गिरने का एक और मुख्य कारण है कि टमाटर या अन्य कोई भी सब्जी कच्चा माल की गिनती में आते हैं, जो बारिश के सीजन में जल्दी खराब होते हैं, इस कारण स्टॉकिस्ट भी टमाटर अधिक दिन तक नहीं रोक सकते हैं, क्योंकि ज्यादा दिन टमाटर स्टॉक करने से खराब हो जाएगा और फिर उसका जो पैसा मिलना है वह भी नहीं मिलेगा, इस कारण भी अब टमाटर के दाम में जल्दी ही गिरावट आएगी। उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक टमाटर 40 से 50 रुपए किलो के एवरेज में आ जाएगा।

यह भी पढ़ें :

2 लाख रुपए मंत्री को देते हैं तब होता है ट्रांसफर, पशुपालन अधिकारी का वीडियो वायरल

शहर में घूम रहा 5 फीट का मगरमच्छ, दहशत में लोग, देखें वीडियो