5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट, 46 लाख लूटे
पीड़ित बुजुर्ग महिला के मुताबिक उसका बेटा विदेश में रहता है। बीते दिनों एक फोन आया जिसमें सामने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए उससे कहा कि तुम्हारे बैंक खाते का इस्तेमाल ड्रग्स खरीदने, आतंकी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गलत कामों में किया जा रहा है इसके कारण तुम्हारी गिरफ्तारी हो सकती है। शातिर ठग ने गिरफ्तारी का डर दिखाकर महिला को इस कदर डराया कि वो उसकी हर बात मानती गई और धीरे-धीरे पांच दिन गुजर गए । इन 5 दिनों में शातिर ठग ने अलग अलग खातों में महिला से 46 लाख रूपए ट्रांसफर करा लिए। यह भी पढ़े – Road Accident : सड़क किनारे चाय पीते दंपत्ति को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा, मौत, एक साल के मासूम की हालत गंभीर पुलिस कर रही है जांच
5 दिन में 46 लाख रूपए गंवाने के बाद जब महिला को इस बात का एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है तो वो तुरंत पुलिस के पास पहुंची और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 46 लाख रूपए लूटे गए हैं। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।