
(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
MP News: भारत सरकार के डीजीपिन से जुड़ने वाला इंदौर पहला शहर होने जा रहा है। इसकी रविवार यानी आज से पायलेट प्रोजेक्ट के तहत शुरुआत हो जाएगी। नगर निगम ने डिजिटल पता की शुरुआत की है, इसके तहत अब हर घर का डिजिटल एड्रेस होगा। हर घर को एक यूनिक क्यूआर कोड आधारित डिजिटल पता जारी किया जाएगा।
बता दें कि 20 से अधिक सुविधाएं सिंगल क्लिक पर उपलब्ध होगी। नगर निगम ने फिलहाल इस सुविधा को शहर के जोन 14 के एक मात्र वार्ड 82 में सुदामा नगर 60 फिट रोड डी सेक्टर त्रिवेणी कॉर्नर में रविवार से शुरू किया जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक आने वाले महीनों में इसे 7 लाख से अधिक संपत्तियों में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। डिजिटल पता सुविधा शहर के नागरिकों के लिए नि:शुल्क है।
डिजिटल पता सुविधा में हर संपत्ति पर क्यूआर कोड लगेगा, जिसे स्कैन करते ही उस जगह की लोकेशन, नक्शा और सरकारी सेवाओं की पूरी जानकारी मोबाइल पर मिल जाएगी। व्यवस्था भारत सरकार के डिजिपिन प्लेटफॉर्म से जुड़ी है। मोबाइल से पानी और प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान कर सकेंगे। निगम संबंधी शिकायत भी दर्ज कराई जा सकेगी।
Published on:
29 Jun 2025 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
