
इंदौर. इंदौर में शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। घटना शहर के आजाद नगर की है जहां मामा के घर पर रहने वाली सात साल की मासूम बच्ची को पड़ोस में ही रहने वाला युवक जबरदस्ती उठाकर अपने घर ले गया और फिर उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बच्ची की रोने के आवाज सुनकर जब लोगों ने आरोपी के घर का दरवाजा खटखटाया तो काफी देर बाद आरोपी ने दरवाजा खोला और खून से सना चाकू लेकर लोगों को भी मारने की धमकी दी। जिसके बाद लोगों ने उसकी पकड़कर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। बच्ची से रेप की आशंका भी जताई जा रही है। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया तो वहीं गुस्साए लोगों ने थाने पर पथराव भी कर दिया जिन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
ये है पूरी घटना
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आजाद नगर के वाटर पंप मैदान के पास रहने वाली 7 साल की मासूम बच्ची को गुरुवार की सुबह पड़ोस में ही रहने वाला एक युवक उठाकर जबरदस्ती अपने कमरे पर ले गया और कमरा बंद कर लिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपड़ोस के लोग जब जमा हुए और आरोपी के घर का दरवाजा खटाखटाया तो काफी देर बाद आरोपी ने दरवाजा खोला। आरोपी के हाथ में खून से सना चाकू था और अंदर बच्ची खून से लथपथ हालत में पड़ी हुई थी। इस दौरान आरोपी ने लोगों को भी चाकू दिखाकर मार देने की धमकी दी जिससे गुस्साए लोगों ने पहले तो पकड़कर आरोपी की पिटाई की और फिर पुलिस को सूचना देकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम के हवाले कर दिया। खून से लथपथ बच्ची को लेकर स्थानीय लोग तुरंत अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी का मकान तोड़ा
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश देखा गया। लोगों ने आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग करते हुए हंगामा कर दिया। इसी बीच शाम करीब चार बजे नगर निगम की टीम ने आरोपी के अवैध रूप से बनाए गए मकान को जमींदोज कर दिया।बताया गया है कि आरोपी की उम्र 25 साल है और वो मानसिक दिव्यांग है। उस पर पहले भी आपराधिक केस दर्ज हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि हत्यारे के भी पिता नहीं है। उसकी मां और दो भाई हैं। जो सुबह ही काम पर चले जाते हैं। आरोपी दिनभर इलाके में घूमता रहता है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बच्ची को हत्यारा किसी गलत नीयत से ले गया था। एमवाय में डॉक्टरों की टीम बच्ची का पोस्टमार्टम कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि बच्ची का रेप हुआ या नहीं। जिस बच्ची की हत्या की गई है उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और वो अपने मामा के घर पर रहती थी।
Published on:
23 Sept 2022 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
