1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्मी अफसर बनकर बाइक बेचने के नाम पर ठगे 75 हजार, 16 किस्तों में जमा करवाई राशि

बाइक अच्छी थी और सस्ते दामों में मिल रही थी, इसलिए गाड़ी का सौदा कर लिया.....

2 min read
Google source verification
750x500-2020-fraud-predictions.jpeg

fraud

इंदौर। तेजाजी नगर इलाके में एक युवक धोखाधड़ी का शिकार हो गया। ठगोरे ने आर्मी अफसर बनकर बाइक बेचने के नाम पर उससे 16 बार में 75 हजार रुपए ठग लिए। जब बाइक नहीं मिली तो उसने डीआइजी और तेजाजी नगर थाने में शिकायत की। अभिषेक सिंह निवासी तेजाजी नगर चौराहा के अनुसार एक युवक ने अपने आप को आर्मी अफसर बताकर कॉल किया और गाड़ी बेचने की बात कही। उसने अपना आइकार्ड भी व्हाटसऐप किया।

उसने कहा, उसका ट्रांसफर हो गया है, इसलिए वह इस बाइक को तुरंत बेचना चाहता है। बाइक अच्छी थी और सस्ते दामों में मिल रही थी, इसलिए गाड़ी का सौदा कर लिया। अभिषेक से ठगोरे ने अपने खाते में करीब 15 किस्तों में 75 हजार रुपए जमा कराए। पूरी रकम देने के बाद भी जब पीड़ित को गाड़ी नहीं मिली तो उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन ठगोरे का फोन बंद मिला। पुलिस जांच कर रही है।

तीन सिपाहियों को एसपी ने किया निलंबित

फर्जी एडवाइजरी कंपनी के संचालक को धमका कार्रवाई का डर दिखाकर करीब ढ़ाई लाख रुपए की वसूली में विजयनगर थाने के तीन सिपाहियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है। मामले में लिप्तता साबित होने पर तीनों पर केस भी दर्ज हो सकता है। बता दें कि 10 सितंबर को विजयनगर पुलिस ने बड़ी भमोरी में ऑनलाइन एज्यूकेशन के नाम पर वहां पर फर्जी एडवाइजरी कंपनी चलाने वाले कुलदीप व रितु को गिरफ्तार किया था।

आरोपियों ने एक महिला को शेयर निवेश में फायदा कराने का झांसा देकर दस लाख रुपए ठग लिए थे। छानबीन की तो पता चला कि कंपनी पर कुछ दिन पहले फर्जी मीडियाकर्मी पहुंंचे थे। बाद में वहां पुलिसकर्मी भी आए थे। आरोप है कि इन लोगों ने कार्रवाई का डर दिखाकर संचालक कुलदीप से ढ़ाई लाख रुपए वसूल लिए थे। टीआइ तहजीब काजी ने मामले में जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।