2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर डरा रहा कोरोना : संक्रमण की चपेट में आए 98 साल के स्वतंत्रता सेनानी की मौत, सिर्फ इस शहर में 52 केस

इंदौर में कोरोना से 98 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी की मौत। 12 नए संक्रमितों की पुष्टि। 4 स्वस्थ होकर घर भी लौटे।

2 min read
Google source verification
News

फिर डरा रहा कोरोना : संक्रमण की चपेट में आए 98 साल के स्वतंत्रता सेनानी की मौत, सिर्फ इस शहर में 52 केस

एक बार फिर मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है। पिछली दो लहरों में प्रदेश के सबसे बेकाबू हालात देखने वाला इंदौर एक बार फिर कोरोना का हॉट स्पॉट बन रहा है। खासतौर से शहर में इतनी तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच एक दुखद खबर सामने आई है। यहां संक्रमण की चपेट में आने से एक 98 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी की बुधवार को मौत हो गई है। संक्रमण की चपेट में आने से हुई इस मौत ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के बीच खलबली मचा दी है।

बताया जा रहा है कि, कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मरीज को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया ये भी जा रहा है कि, एडमिट किए जाने के साथ ही उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। इसी के चलते बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बता दें कि, इसी बीच शहर में बुधवार को कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब इंदौर में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 52 हो गई है।

यह भी पढ़ें- विधायक नारायण त्रिपाठी भीषण हादसे का शिकार, कार के उड़े परखच्चे, अभी-अभी की है नई पार्टी की घोषणा


स्वतंत्रता सेनानी थे नवल किशोर शर्मा

बता दें कि, शहर की नवरतन बाग कॉलोनी में रहने वाले 98 वर्षीय नवल किशोर शर्मा स्वतंत्रता सेनानी थे। वे 1942 में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 18 दिन जेल भी गए थे। 2 अप्रेल को उनका टेस्ट पॉजिटिव आया था। 7 अप्रैल तक होम आइसोलेशन में रहे। 8 अप्रैल को सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. रवि डोसी ने कहा, उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ थी। भर्ती होने के बाद से ही उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। डॉ. डोसी के अनुसार, वो ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के भी मरीज थे।

यह भी पढ़ें- B.sc की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- 'Dear Papa I’m Sorry'


कोरोना से 1471वीं मौत

वहीं, जिला कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि, हम मामले की समीक्षा करेंगे और उस पर निर्णय लेंगे। अगर ये कोविड से मौत का मामला है तो इसे आधिकारिक आंकड़ों में जोड़ा जाएगा। अगर आधिकारिक आंकड़ों में गिना जाए तो ये शहर में महामारी से होने वाली 1471वीं मौत होगी। कोविड-19 के कारण किसी भी मौत की सूचना तीन महीने से अधिक समय के बाद मिली है, क्योंकि आखिरी मौत जनवरी के पहले सप्ताह में हुई थी। कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 212709 पहुंचा। हालांकि, राहत की बात ये है कि, बुधवार को भी शहर में चार मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।