
इंदौर। मध्यप्रदेश के आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन होने वाला है। इस दौरान सभी होटलों में ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी गई है। 5 जनवरी से 13 जनवरी के बीच कोई भी होटल में ऑनलाइन बुकिंग नहीं होगी। होटल एसोसिएशन ने मिलकर यह फैसला लिया है।
मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियां तेज हो गई हैं। सम्मेलन 8-10 जनवरी के बीच होगा। शहर के होटलों में 5 से 13 जनवरी के बीच ऑनलाइन बुकिंग नहीं होगी। एसोसिएशन ने यह फैसला कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए लिया है। एसोसिएशन का कहना है कि अक्सर होटलों में बुकिंग एजेंट बल्क में कमरे ले लेते हैं और दो से तीन गुना दरों पर अपने पोर्टल और वेबसाइ पर बेचते हैं।
बुकिंग एजेंट के माध्यम से मुनाफा खोरी न हो सके, इसके लिए सभी होटलों ने साइट के माध्यम से बुकिंग देने पर रोक लगा दी है। अब जो भी बुकिंग उन्हें मिल रही है वह सभी प्रवासी भारतीय दिवस के पोर्टल पर से ही प्राप्त हो रही है। इसके अलसावा सीधे प्रवासी भारतीय फोन लगाकर अपनी बुकिंग कर रहे हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी के मुताबिक यह फैसला मुनाफाखोरी पर रोक लगाने के लिए लिया गया है। इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस के लिए कुल 37 होटलों के 2600 कमरे बुक किए गए हैं। हालांकि होटल संचालकों के मन में इस बात को लेकर भी संशय है कि आरक्षित रखे कमरों में बुकिंग न मिलने पर नुकसान होने की संभावना है, जिसे देखते हुए एक अन्य निर्णय होटल एसोसिएशन की ओर से यह भी लिया गया है कि 25 दिसंबर के बाद कमरों की बुकिंग सभी के लिए खोल दी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः
NRI DAY के लिए सरकार ने दिया डिस्काउंट ऑफर, मोदी भी दे चुके हैं न्योता
pravasi bharatiya sammelan- मेहमानों के लिए हेल्प डेस्क, पीएम मोदी जारी करेंगे डाक टिकट
मध्यप्रदेश में होंगे दो बड़े आयोजनः पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी होंगे शामिल
G20 Summit 2022: पीएम मोदी ने इंडोनेशिया में की इंदौर की तारीफ, इंदौर आने का न्योता भी दिया
जी-20 के लिए तैयार है वीर सिंह पैलेस, बुंदेलखंड की शान है यह महल
Updated on:
12 Dec 2022 06:15 pm
Published on:
12 Dec 2022 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
