5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्लफ्रेंड की मदद से प्रॉपर्टी ब्रोकर ने बेच दिया NRI बहन का मकान, तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान

कर्ज होने के बाद धोखेबाज भाई ने बहन के बंगले को बेच दिया और फिर फरार हो गया था...

2 min read
Google source verification
indor_brother.jpg

इंदौर. एक भाई ने अपनी ही बहन को धोखा दिया और गर्लफ्रेंड की मदद से उसके लाखों के बंगले को औने-पौने दामों पर बेचकर फरार हो गया। ये मामला इंदौर का है जहां पुलिस ने करीब तीन साल बाद बहन को धोखा देने वाले धोखेबाज भाई को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करता था और छोटे मोटे कर्ज में डूबने के बाद उसने अपनी NRI बहन के बंगले को बेचा था। बहन को इस बात का पता काफी वक्त बाद तब चला था जो इंदौर आई। जहां उसे पता चला कि उसका बंगला दो बार बिक चुका है।

पहले पूरा मामला जानिए..
कल्पना कल्याणी नाम की NRI महिला ने साल 2019 में इंदौर पुलिस में अपने भाई के खिलाफ धोखे से बंगला बेचने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज कराते हुए पीड़िता कल्पना ने बताया था कि उसका बख्तावर राम नगर में एक बंगला था जिसकी कीमत 60-65 लाख रुपए थी। वो अपने पति के साथ अधिकतर समय दुबई व मुंबई में रहती थी इसलिए उसने बंगले का केयर टेकर अपने भाई राजा उर्फ राजकुमार को बना दिया था। बंगले में एक पेइंग गेस्ट भी था जिससे किराया लेकर पहुंचाने का काम भी उसी के जिम्मे था। जब वो इंदौर आई तो उसे पता चला कि उसका बंगला भाई ने किसी को बेच दिया था और अब उस शख्स ने भी दूसरे व्यक्ति को बंगला बेच दिया है। पुलिस पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई थी।

यह भी पढ़ें- सुहागरात पर पत्नी ने पति को जेठानी के साथ पकड़ा, फिर जानिए क्या हुआ

गर्लफ्रेंड को बहन बनाकर बेचा था बंगला
बताया गया है कि बंगले का सौदा करते समय धोखेबाज भाई राजकुमार ने अपनी गर्लफ्रेंड को बहन कल्पना बनाकर खड़ा कर दिया था। उसने रजिस्ट्री व एग्रीमेंट में बहन कल्पना की जगह गर्लफ्रेंड के ही डॉक्यूमेंट लगाए थे और फर्जी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराकर करीब 7 लाख रुपए में बंगले को बेच दिया था और फिर फरार हो गया था। पुलिस की पकड़ में आने के बाद आरोरी राजकुमार ने बताया कि प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करते करते वो गलत कामों पड़ गया था उसे शराब और जुएं की लत लग गई थी जिसके कारण उसने कुछ लोगों से कर्ज भी लिया था और जब उसे पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने बहन का बंगला बेच दिया था। उसने फरारी का वक्त गोवा,जयपुर सहित कई जगह पर काटा।

यह भी पढ़ें- बेटी की हरकतों पर नजर रखी तो सामने आया चौंका देने वाला सच, जानें पूरा मामला