
आने वाले कुछ समय में इंदौर से हैदराबाद के बीच का सड़क मार्ग से सफर काफी आसान होने वाला है। बुरहानपुर से अकोला को जोड़ने के लिए 67 किलोमीटर की फोरलेन सड़क तैयार हो रही है। इसके बनने से इंदौर से सीधे हैदराबाद की कनेक्टविटी हो जाएगी,क्योकि इंदौर इच्छापुर हाइवे बुरहानपुर से होकर अकोला से सीधे जुड़ जाएगा और अकोला से हैदरबाद के लिए पहले ही एक्सप्रेस हाइवे आकार ले रहा है।
67 किमी. घट जाएगी दूरी
बता दें के अभी इंदौर से हैदराबाद होने के लिए खंडवा-बुरहानपुर से होकर अकोला जाना पड़ता है और 237 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ती है। लेकिन 67 किलोमीटर सड़क का हिस्सा तैयार होने से यह दूरी घटकर 146 किलोमीटर कम हो जाएगी। इसके बाद नार्थ-साउथ कॉरिडोर का रोड नेटवर्क मजबूत हो जाएगा।
सांसद शंकर लालवानी ने किया दौरा
इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने इस निर्माणाधीन फोरलेन सड़क का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि बुरहानपुर से अकोला तक सड़क बनने का फायदा इंदौर को भी होगा। अभी सड़क मार्ग से हैदराबाद तक जाने में 20 से 25 घंटे लग जाते हैं, लेकिन फोनलेन कनेक्टविटी से आठ से दस घंटे में इंदौर से हैदराबाद आ जा सकेंगे। फिलहाल इंदौर से हैदराबाद की दूरी 800 किलोमीटर है, लेकिन बुरहानपुर में तैयार हो रहे फोरलेने के कारण यह दूरी 50 किलोमीटर घट जाएगी। इससे सफर और आसान हो जाएगा।
देखें वीडियो- शादी के जोड़े में इंतजार करती रही दुल्हन नहीं आई बारात
Published on:
27 Nov 2023 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
