1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OlA और Metro के बाद अब शहर में चलेगी Cable Car

इस विशेष कार की खासियत ये है कि इसमें एक बार में 6 से 8 यात्री सवार होकर यात्रा कर सकेंगे और ये सड़क पर नहीं बल्कि केबल पर चलेगी।

2 min read
Google source verification
news

OlA और Metro के बाद अब शहर में चलेगी Cable Car

मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए लोक परिवहन विभाग शहरवासियों को एक और बड़ा विकल्प देने जा रहा है।जल्द ही शहर के घने और व्यस्ततम इलाकों में केबल कार चलाने की व्यवस्था की जा रही है। इस विशेष कार में एक बार में 6 से 8 यात्री सवार होकर यात्रा कर सकेंगे। फिलहाल केबल कार रूट के सर्वे के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण कंसलटेंट नियुक्त कर रहा है जो फिजिबिलिटी सर्वे कर बताएंगे कि इंदौर के किन क्षेत्रों में केबल कार की जरूरत है। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय से मिली सैद्धांतिक मंजूरी के बाद प्राधिकरण इस प्रोजेक्ट को शुरु करने जा रहा है।

प्राधिकरण ने बजट में भी इसके लिए एक करोड़ रुपए की राशि शुरुआती तौर पर तय की गई है। इंदौर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इस प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई है। इस संबंध में प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा का कहना है कि इंदौर में प्राधिकरण तीन चौराहों पर फ्लायओवर भी बना रहा है। इसमें एक नंबर विधानसभा क्षेत्र के बड़ा गणपति चौराहा और मरीमाता चौराहे पर फ्लायओवर बनाया जाएगा। साथ ही राजीव गांधी प्रतिमा चौराहे पर भी फ्लायओवर बनेगा। तीनों फ्लाय ओवर के लिए सर्वे होगा। इसके लिए बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। वहीं बाणेश्वरी कुंड में उद्यान और खेल मैदान बनाने की भी तैयारी है। इस प्रोजेक्ट पर प्राधिकरण 12 करोड़ रुपए खर्च करेगा।

यह भी पढ़ें- जमीन पर बनी श्री राम की सबसे बड़ी तस्वीर, जानें कैसे किया गया ये कमाल


20 हजार से ज्यादा मकानों की लीज अटकी

बोर्ड बैठक में स्कीम-78 अरण्य में बने 20 हजार से ज्यादा कोर हाऊसेस की लीज के मामले पर भी चर्चा हुई। लोगों ने प्राधिकरण से उन्हें खरीद कर 2 से 3 मंजिला मकान बना लिए। उनका नक्शा भी पास नहीं हुआ। ऐसे में अब उनका लीज रीन्यू नहीं हो पा रही है, क्योंकि लीज डीड में स्वीकृत अभिन्यास की शर्त रखी गई है। लोगों को न तो लोन मिल पा रहे हैं और न ही मकानों की बिक्री हो पा रही है। अब प्राधिकरण नियमों को शिथिल करना चाहता है। इसके लिए राज्यशासन से मार्ग दर्शन मांगा गया है।