31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे हैं मिलावटी ‘बादाम’ और ‘पिस्ता’ !

बादाम में मूंगफली व पिस्ता में कलर्ड मूंगफली 500 किग्रा सामग्री जब्त.....

less than 1 minute read
Google source verification
dry-fruits-1.jpg

mixing peanuts

इंदौर। मिलावट की आशंका में ड्राय फूट फैक्ट्री पर क्राइम ब्रांच व खाद्य विभाग की टीम ने जांच की। यहां से जांच के लिए सैंपल लेकर आगे कार्रवाई की जा रही है। करीब 500 किलो से अधिक सामग्री भी जब्त की गई है। खाद्य विभाग की टीम ने अन्य स्थानों पर भी जांच की है। एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक, खाद्य पदार्थ में मिलावट की आशंका में पुलिस और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम के साथ रामानंद नगर में एक घर से संचालित होने वाली फैक्ट्री व सियागंज की एक फर्म पर जांच की।

सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित अमानक स्तर के खुले ड्राय फूट पैक किए जा रहे है। बादाम कतरन में मूंगफली कतरन व पिस्ता में कलर्ड मूंगफली की मिलावट कर आम जनता से छल कर लाभ कमाने की शिकायत पर टीम ने मुकेश राठौर की रामानंद नगर स्थित फैक्ट्री से बादाम, पिस्ता, पिस्ता कतरन, बादाम कतरन, मूंगफली कतरन सहित कुल 503 किलो सामग्री जब्त की।

इसी तरह जगदीश राठौर की सियागंज स्थित फर्म से 5 किलो पिस्ता कतरन व 40 किलो बादाम अमानक होने की आशंका में जब्त किया। पुलिस केस भी दर्ज कराने की तैयारी है। खाद्य विभाग की टीम शहर में अन्य स्थानों पर भी जांच कर रही है, वहां भी कार्रवाई हो सकती है।