
social media पर परिवार के फोटो पोस्ट नहीं करें।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए इंसान को जितनी सहूलियत मिल रही है, वहीं इसके खतरे भी बढ़ गए हैं। इसके जरिए डिजिटल की दुनिया में झूठी बातें भी फैलाई जा सकती है लोगों को पूरी तरह से सच लग सकती है। इसलिए इसके खतरे से आपको अलर्ट रहना जरूरी है।
आप अपने बच्चों के फोटो विभिन्न सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो सचेत हो जाएं... सोशल मीडिया अकाउंट से बच्चों के फोटो-वीडियो चोरी कर साइबर क्रिमिनल उसे अश्लील बनाकर अपलोड, शेयर करने में लगे हैं। साइबर एक्सपर्ट्स की मानें तो क्रिमिनल एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का गलत इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी शेयर कर रहे हैं। पहली बार ऐसी अवैध गतिविधि में लिप्त पांच सोशल मीडिया अकाउंट होल्डर पर एक दिन में विभिन्न थानों में पांच केस दर्ज हुए हैं। ऐसे कई अकाउंट के बारे में पता चला है। पुलिस ने सभी को जांच में शामिल किया है।
सभी प्रदेश के पुलिस मुख्यालय को मिली सूची
पुलिस की मानें तो एनसीआरबी (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) से जुड़ी एनसीएमइसी (नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एक्सप्लोटेड चिल्ड्रन) शाखा ने देशभर के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड हो रहे चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेट को लेकर स्कैन किया था। हाल में विंग ने दिल्ली से विभिन्न प्रदेशों के पुलिस मुख्यालय को सूची भेजी। इसमें जिले में चाइल्ड पोर्नोग्राफी में लिप्त मोबाइल धारकों के नंबर हैं। जांच में नंबर जिन क्षेत्र के पाए गए, वहां की पुलिस ने आरोपी मोबाइल धारकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
डार्क नेट पर सबसे ज्यादा अवैध गतिविधि, सावधानी बरतने की जरूरत
- फेसबुक, इंस्टाग्राम में ऐसी तकनीक होती है, जिसमें इस तरह की पोस्ट शेयर करने पर वे ब्लॉक हो जाते हैं। हालांकि कुछ लोग ज्यादा शेयर करते हैं, जो कुछ ही समय में अधिक जगह पर पहुंच जाते हैं। छोटे बच्चों की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं कर सकते। यदि कोई ऐसी गतिविधि करता है तो पुलिस उस पर नजर रखती है। चाइल्ड पोर्नोग्राफी का बड़ा मार्केट डार्क नेट है। यहां चाइल्ड ट्रैफिकिंग, ऑर्गन हार्वेस्टिंग भी होने लगी है। देश में ऐसे कई केस सामने आए हैं। लोगों को सावधान रहना चाहिए। साइबर क्रिमिनल सोशल मीडिया अकाउंट से उनके बच्चों की फोटो, वीडियो चोरी कर फोटो, वीडियो को एआइ से मॉर्फिंग कर अश्लील वीडियो-ऑडियो बना रहे हैं, इसलिए सोशल मीडिया पर बच्चों और परिवार की तस्वीर अपलोड करने से बचना चाहिए। यदि कोई चाइल्ड पोर्नोग्राफी के संबंध में गूगल पर सर्च भी करता है तो वह व्यक्ति भी जांच के दायरे में आ सकता है। (चातक वाजपेयी, साइबर सिक्योरिटी एडवाइजर)
आइटी एक्ट में 5 केस
0-आजाद नगर थाना में दर्ज केस में आरोपी मोबाइल धारक ने इंस्टाग्राम अकाउंट एक्सेस कर पोर्नोग्राफी वीडियो डाले।
0-एरोड्रम थाना : दो मोबाइल यूजर के खिलाफ केस। एक ने पोर्नोग्राफी कंटेट अपलोड, किया तो दूसरे ने वॉट्सऐप अकाउंट पर इसे शेयर किया।
0-गांधी नगर पुलिस व सदर बाजार पुलिस ने भी एक-एक आरोपी मोबाइलधारक पर पोर्नोग्राफी सामग्री शेयर-अपलोड में केस किया है।
मोबाइल धारकों पर केस दर्ज
चाइल्ड पोर्नोग्राफी संबंधित वीडियो, कंटेंट अपलोड करने वालों पर पुलिस नजर रखे है। जिन अकाउंट से पोस्ट हुई उनके मोबाइल नंबर धारकों पर केस दर्ज किया है।
-मकरंद देऊस्कर, पुलिस कमिश्नर
Updated on:
20 Jul 2023 11:45 am
Published on:
20 Jul 2023 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
