8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हां… मैं आता हूं…फोन पर मां से बेटे ने किया वादा पर घर आई लाश

Raja Raghuvanshi - मध्यप्रदेश के इंदौर के कैट रोड चौराहे के सहकार नगर में मातम पसरा है।

2 min read
Google source verification
Indore Missing Couple

Raja Raghuvanshi's last call to his mother (फोटो सोर्स: पत्रिका)

Raja Raghuvanshi - मध्यप्रदेश के इंदौर के कैट रोड चौराहे के सहकार नगर में मातम पसरा है। यहां के कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने शिलांग गए थे लेकिन नवदंपत्ति अचानक गायब हो गए। 11 दिन बाद सोमवार को राजा की लाश मिली जबकि पत्नी का तो अभी तक कुछ अता पता नहीं है। अब पत्नी सोनम के बाद राजा रघुवंशी का आखिरी कॉल भी सामने आया है। उन्होंने शिलांग से अपनी मां उमा से बात की थी। दोनों के बीच यह आखिरी बातचीत थी जिसका ऑडियो वायरल हुआ है। अपने अंतिम कॉल में राजा ने मां से जल्द आने का वादा किया था लेकिन उनका शव ही आया।

इससे पहले सोनम रघुवंशी का उनकी सास उमा से हुई अंतिम बार की बातचीत का ऑडियो भी सामने आ चुका है। बहू ने उनसे भोजन और पहाड़ी चढ़ाई का जिक्र किया था। अब मृतक राजा रघुवंशी का उनकी मां को किया आखिरी कॉल का ऑडियो भी सामने आ गया है। मां बेटे के बीच अंतिम बार कुछ ऐसी बातचीत हुई थी…

मां: हैलो… उतर आए?
राजा- हां।

मां: नीचे आ गए? तुम कहां हो ऊपर या नीचे?
राजा: अब जाकर ऊपर पहुंचा हूं।

मां: रात को नीचे रुके थे?
राजा: हव(यानि हां)

मां: कुछ खाने-पीने को मिला या नहीं?
राजा: केला खा लिया।

मां: क्या?
राजा: अभी केले खा रहा हूं… अब यहां से निकलूंगा।

मां: हां…क्योंकि आज तो उपास होगा। फरियार बना रही थी… अभी खाया नहीं है, बनाया ही है… ऊपर क्या देखने गया है? झरना नीचे से भी दिख जाता… झरना देखने तू वहां गया… ऊपर चढ़कर नीचे उतरकर देख रहा है।

राजा: नहीं…अच्छी जगह है।
मां: वीडियो बनाकर ला रहा है कि नहीं… वीडियो डल तो नहीं रहे हैं…

राजा: नेट नहीं चल रहा है।
मां: बस वहां घूम रहा है… और कितने दो दिन और बचे तेरे?…

राजा: हां… मैं आता हूं।

यह भी पढ़े : युवा बेटे की मौत पर बेसुध हुए पिता, गश खाकर गिरे, नहीं सह सके सदमा