बंगाली क्लब के आनंद मेले में लगने वाले फूड फेस्टिवल का इंतजार बंगाली व्यंजनों के शौकीन इंदौरियंस को भी रहता है। दरअसल इनमें कई चीजें एेसी हैं जो यहां मिलती ही नहीं है। मेले में कोलकाता से आई खास मछली भापा ईलिश और गोलदा चिंगड़ी का स्वाद चखने लोग दूर से आए। करीब एक हजार रुपए किलो की ये मछली कोलकाता से आती है शाकाहारी व्यंजनों में चावल-गुड़ की खीर पायसम, सोंदेश, चोमचोम, मालपुआ आदि हैं।