
State GST
Breaking News GST Raid: सोमवार को जीएसटी की टीम ने इंदौर समेत मप्र में कई जगह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मप्र में चुनाव से पहले कपड़ा और रेडीमेड कारोबारियों के यहां छापामारी की यह कार्रवाई की है। आपको बता दें कि जीएसटी ने 18 कपड़ा कारोबारियों के यहां छापामारी की।
जानकारी के मुताबिक जीएसटी में शिकायत पहुंची थी कि चुनाव में बांटने के लिए 3 करोड़ रुपए की साडिय़ां लाई गई हैं। इनमें से 3 करोड़ का माल यहां पहुंचना है। ऐसे में इन कारोबारियों पर जीएसटी भुगतान किए बिना माल इकट्ठा करने और चोरी का आरोप लगाया गया है। जीएसटी ने छापामारी की यह कार्रवाई 18 कपड़ा कारोबारियों और उनसे जुड़े कारोबारियों पर की है। इस कार्रवाई में 5 फर्म भी शामिल हैं। यहां भी की गई कार्रवाई जीएसटी ने इंदौर के साथ ही रतलाम, भोपाल, सतना और जबलपुर में भी 3-3 तथा ग्वालियर की एक फर्म पर एक साथ छापा मारा है।
इन फर्मों पर मारा छापा
इंदौर की फर्म्स विमल साड़ी और सोनू-मोनू ट्रेडर्स और उनके सहयोगी कारोबारियों पर छापे में 68 लाख रुपए टैक्स वसूल किया गया। वहीं ग्वालियर से कारोबारियों ने छापे के बाद 20 लाख रुपए का टैक्स जमा किया। इसके अलावा सतना से भी 37 लाख रुपए की कर चोरी पकड़ी गई है। भोपाल में कार्रवाई जारी है।
60-70 करोड़ की बिना हिसाब की साड़ी
जीएसटी को कारोबारियों के यहां से 60-70 करोड़ की बिना हिसाब किताब की रखी हुई साड़ियां, सूट आदि माल मिला है, जो संभवतः चुनाव में बांटने के लिए लाया गया था। इनकी खरीदी में लगभग 3 करोड़ की कर चोरी किए जाने का अनुमान लगाया गया है। विभाग ने इसमें से 1.5 करोड़ से अधिक वसूल कर लिए हैं।
Updated on:
18 Sept 2023 04:41 pm
Published on:
18 Sept 2023 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
