8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल में Bird Flu की दस्तक, कौवों से फैल रहा है H5N8 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस

नए साल में बर्ड फ्लू की दस्तक, इंदौर के डेली कॉलेज परिसर में अब तक मिल चुके हैं 85 कौवों के शव।

2 min read
Google source verification
news

नए साल में Bird Flu की दस्तक, कौवों से फैल रहा है H5N8 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस

इंदौर/ एक तरफ कोरोना वायरस का खतरा अभी टला भी नहीं था कि, इसी बीच बर्ड फ्लू नामक एक और वायरस ने राजस्थान के कई शहरों के बाद अब मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एंट्री कर ली है। शहर के हरे भरे इलाके में स्थित डेली कॉलेज में बड़ी संख्या में कौवे मृत पाए गए हैं। अब तक की खोज के अनुसार कॉलेज परिसर में 85 मृत कौवे मिलने की पुष्टि हो चुकी है। इतनी बड़ी संख्या में कौवों के मृत मिलने पर इन्हें जांच के लिये राजधानी भोपाल भेजा गया था, जिनमें से अधिकतर कौवों में वायरस की पुष्टि हुई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बर्ड फ्लू का H5N8 टाइप इंसानों के लिये इतना घातक नहीं माना जाता। ये वायरस सिर्फ पक्षियों को अफेक्ट करता है।

पढ़ें ये खास खबर- 3 जनवरी से शुरु होने जा रही है नई एयरलाइंस, आज मूकबधिक बच्चों को कराया मुफ्त में हवाई सफर


कॉलेज परिसर में मरे मिले थे कौए

हालांकि, शुक्रवार को बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद विभाग द्वारा सतर्कता के मद्देनजर सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षणों वाले मरीजों का पता लगाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) पूर्णिमा गडरिया के मुताबिक, 'रेसीडेंसी क्षेत्र के स्कूल डेली कॉलेज के परिसर में सबसे पहले मंगलवार को करीब 50 कौए मृत पाए गए थे। इसके बाद से अब तक यहां करीब 85 कौए मृत मिल चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में कौओं की मौत के मद्देनजर पशु चिकित्सा विभाग ने कुछ कौओं के शव परीक्षण (ऑटोप्सी) के दौरान नमूने लेकर भोपाल की एक प्रयोगशाला में इनकी जांच कराई, तो इनमें बर्ड फ्लू (Bird flu) फैलाने वाले वायरस एच5एन8 की पुष्टि हुई है।'

पढ़ें ये खास खबर- नए साल में IRCTC देगा धार्मिक यात्राओं की सौगात, टूर पैकेज से इन धर्म स्थलों के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

इन लक्षणों वाले मरीजों को खोज रहा प्रशासन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, सतर्कता के मद्देनजर शहर के रेसीडेंसी इलाके के पांच किलोमीटर के दायरे में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षणों वाले मरीजों का सर्वे शुरु कर दिया है। इन मरीजों के नमूने लिए जाएंगे और इन्हें बर्ड फ्लू की जांच के लिए भेजा जाएगा। पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक प्रमोद शर्मा के अनुसार, 'डेली कॉलेज परिसर में मरे मिले सभी कौओं को सुरक्षित वैज्ञानिक विधि के अनुसार जमीन से करीब 6 फीट नीच दफना दिया गया है, हरियाली से भरे रेसीडेंसी क्षेत्र में हजारों कौओं का बसेरा है। इस क्षेत्र में मरे कौओं को खोज आगे भी कुच दिनों तक जारी रहेगी।'

हत्या के आरोपी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर - video