
,,
इंदौर. इंदौर पुलिस ने पालदा इलाके में मंदिर के चबूतरे पर मिली लाश के मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी मृतक के दोस्त ही हैं जिन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया है। हत्या की जो वजह आरोपियों ने पुलिस को बताई है उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। आरोपियों ने बताया अवैध वसूली और मारपीट से तंग आकर उन्होंने घटना को अंजाम दिया था।
पहले साथ में शराब पी फिर सिर पर सरिए से किया वार
पालदा इलाके के सोमवार को एक मंदिर के चबूतरे पर खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। मृतक की शिनाख्त शुभम चौहान के तौर पर हुई थी जो पारसी मोहल्ले का रहने वाला था। मृतक की शिनाख्त होने के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच तेज की तो कुछ ही घंटों में पुलिस के हाथ कातिलों तक पहुंच गए। पुलिस ने शुभम की हत्या के आरोप में जीतू काले, राजेश और संजू नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जो मृतक शुभम के दोस्त हैं। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक शुभम हम्मालों से अवैध वसूली करता था और पैसा नहीं देने वालों के साथ मारपीट करता था। वो अपने परिचित व करीबी हम्मालों को भी पैसे नहीं देने पर पीटता था। कई बार आरोपियों ने उसे ऐसा करने से मना किया लेकिन जब वो नहीं माना तो सरिए से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
खेत पर शराब पीते वक्त पकड़ा
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने वारदात से पहले मृतक शुभम के साथ में बैठकर शराब भी पी थी और इसी दौरान वसूली और मारपीट को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। इसी विवाद में आरोपियों ने लोहे की सरिए से शुभम के सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। शुभम की हत्या करने के बाद तीनों आरोपी सिमरोल भाग गए थे और वहां भी एक खेत मेमं बैठकर शराब पी रहे थे इसी दौरान पुलिस ने उन्हें धरदबोचा। पुलिस ने बताया कि आरोपी जीतू काले पर 20 से अधिक मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं मृतक शुभम भी हत्या के मामले में जेल काट चुका था।
Published on:
29 Mar 2022 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
