
,,
इंदौर. इंदौर शहर में एक दिलदहला देने वाली वारदात हुई। घटना शनिवार रात की है जब एक युवक ने अपने प्रेमिका के घर में घुसकर ऐसा खूनी खेल खेला कि हर कोई हैरान रह गया। युवक ने पहले तो अपनी प्रेमिका को गोली मारी और फिर खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली युवती के कान से पास से छूकर निकली है जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि युवती की शादी कहीं और तय हो गई थी जिससे नाराज होकर प्रेमी ने ये खूनी खेल खेला।
लॉकडाउन की लव स्टोरी का दर्दनाक अंत
छत्रीपुरा क्षेत्र के आदर्श इंदिरा नगर में शनिवार की रात एक युवती के घर पहुंचे उसके प्रेमी ने ऐसा खूनी खेल खेला कि पूरा इलाका कांप उठा। गांधी नगर नेनोद निवासी नवीन परमार अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा उसे गोली मारने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवती और नवीन में प्रेम संबंध था और युवती की शादी उसके परिजन ने कहीं और तय कर दी थी इसी बात से नाराज नवीन ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया। गोली युवती के कान के पास छूकर निकली है और उसकी हालत अभी खतरे से बाहर है। घायल युवती के मुताबिक नवीन घर पर आया और कहा कि अगर तुम्हें मुझसे शादी नहीं करनी थी तो मुझसे प्यार क्यों किया..अब न तो तुम बचोगी और न ही मैं और गोली चला दी।
घटना की कहानी घायल युवती के भाई की जुबानी
घायल युवती के भाई ने बताया कि वो घर पर ही अपने कमरे में था। तभी रात को नवीन घर पर आया और गाली-गलौज करते हुए विवाद करने लगा। इसी बीच उसने पिस्टल निकाली और जब तक मैं कमरे से भागकर बाहर आया उसने दीदी को गोली मार दी और तुरंत ही खुद को भी गोली मार ली। बताया जा रहा है कि युवक और युवती के बीच बीते एक से डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक नवीन युवती से शादी करना चाहता था और उसने युवती को गाड़ी व अंगूठी जैसे महंगे तोहफे भी दिए थे। लेकिन युवती की शादी उसके परिजन ने कहीं और तय कर दी थी इसी बात से नाराज होकर नवीन ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया।
देखें वीडियो- बेटे की ट्यूशन टीचर पर आया डॉक्टर का दिल
Published on:
20 Jun 2021 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
