1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागपुर की तर्ज पर इंदौर में बनेगा ब्रॉड गेज मेट्रो, भोपाल, जबलपुर व अन्य शहरों में भी बनेंगे रिंग रोड

गडकरी का इंदौर में ब्राडगेज मेट्रो चलाने का सुझाव मुख्यमंत्री को आया पंसद, रखा प्रस्ताव....

less than 1 minute read
Google source verification
shivraj-nitin-44.jpg

metro

इंदौर। प्रदेश में सड़कों के विकास को ले कर बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के बीच मंथन हुआ। इस दौरान इंदौर सहित प्रदेश के बड़े शहरों में नागपुर की तरह ब्राडगेज मेट्रो चलाने का प्रस्ताव रखा गया। इसकी शुरुआत इंदौर से हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश की सड़कें सुधारने सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बुधवार को मुख्यमंत्री चौहान दिल्ली के दौरे पर थे। इस दौरान उनके साथ मुख्य सचिव व अन्य अधिकारी थे। बैठक में प्रदेश के औद्योगिक विकास के रोडमैप और सड़क निर्माण प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई। अटल प्रगति पथ और अन्य सीआरएफ सड़कों के प्रस्ताव बताए। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया, केंद्रीय मंत्री के साथ सार्थक बातचीत हुई। सड़कें विकास का पथ होती हैं।

इंदौर सहित प्रदेश के बड़े शहरों में रिंग रोड व बायपास बनाए जाएंगे। इनके आसपास औद्योगिक व आवासीय टाउनशिप बनाएंगे। उन्होंने कहा, मंत्री गडकरी ने इंदौर में हुए कार्यक्रम में ब्राडगेज मेट्रो का सुझाव दिया था। यह सुझाव बहुत अच्छा है। सस्ता भी होगा। इससे इंदौर, भोपाल व अन्य शहरों के आसपास छोटे शहरों को जोड़ा जा सकता है। यात्रियों के साथ यह मेट्रो गुड्स ट्रांसपोर्ट के लिए भी उपयोगी रहेंगी।