
मरे हुए पति के खिलाफ पत्नी की हत्या का केस दर्ज, हैरान कर देगा मामला
स्वच्छता के क्षेत्र में देशभर में नंबर वन मध्य प्रदेश का आर्थिक शहर इंदौर अपराधिक मामलों में भी अग्रणी होता जा रहा है। चोरी, लूट डकैती और मारपीट के मामलों के साथ साथ यहां एक अजीबो - गरीब मामले में पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले में उसके पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। हालांकि, पति ने भी पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली थी।
शहर में रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या की थी। इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जांच के तहत खुलासा करते हुए पुलिस ने पत्नी की हत्या का आरोपी मरे हुए पति को मानते हुए उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि, सुनील जाटव नामक शख्स ने पिछले दिनों अपनी पत्नी की गला दबाकर बेहोश किया, फिर गले पर किसी चीज से हमला कर उसकी हत्या की थी। इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पत्नी की हत्या का केस मृतक पति पर दर्ज
इंदौर के लसूड़िया थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले अरंडिया गांव में रहने वाले मृतक सुनील जाटव ने अपनी पत्नी ममता की पिछले साल दिसंबर के महीने में अपने ही घर में पत्नी को पहले गला दबाकर मारने का प्रयास किया फिर पति सुनील ने किसी धारदार वस्तु से पत्नी के गले पर हमला कर हत्या की, फिर अपने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जांच लसूड़िया पुलिस द्वारा पूरी की गई है। जांच पूरी कर पुलिस मृतक पति के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
Published on:
02 Feb 2023 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
