
इंदौर. छत्तीसगढ़ की रहने वाली एक युवती से इंदौर में हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती को एक फॉर्म हाउस में बंधक बनाकर करीब डेढ़ महीने तक उसके साथ गैंगरेप किया गया। इतना ही नहीं दरिंदों ने इस दौरान युवती के प्राइवेट पार्ट सहित शरीर के दूसरे हिस्सों को सिगरेट से दागा व दांतों से काटा। बाद में युवती को आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर छत्तीसगढ़ में वापस छुड़वा दिया। बाद में हिम्मत जुटाकर युवती परिजन के साथ वापस इंदौर लौटी और अपने साथ हुई हैवानियत की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।
मेट्रीमोनियल साइट से हुई थी पहचान
पीड़ित युवती छत्तीसगढ़ के बेमेतरा की रहने वाली है जिसकी पहचान मेट्रोमोनियल साइड पर राजेश विश्वकर्मा से हुई थी। राजेश विश्वकर्मा बिल्डर है और उसका मांगलिया इलाके में युवराज नाम से एक फार्म हाउस है। राजेश ने युवती से शादी का वादा कर उसे इंदौर बुलाया और फॉर्म हाउस में रखा था। फार्म हाउस पर राजेश के दोस्त अंकित बघेल, विवेक विश्वकर्मा और विपिन भदौरिया का आना जाना था। लिहाजा उनसे भी राजेश ने युवती की पहचान करा दी। युवती का आरोप है कि फार्म हाउस में बंधक बनाकर उसके साथ करीब डेढ़ महीने तक सभी आरोपियों ने गैंगरेप किया।
प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा, दांतों से काटा
पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने गैंगरेप के दौरान उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कीं। उसके प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा और प्राइवेट पार्ट के साथ ही शरीर के कई हिस्सों पर दांत से भी काटा। जब वो ज्यादा घायल हो गई तो उसका इलाज कराया और राजेश ने साथी विपिन के साथ उसे वापस छत्तीसगढ़ भेज दिया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी कि अगर किसी को भी बताया तो जान से मार देंगे। युवती ने घर पहुंचकर परिजन को अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में बताया जिसके बाद परिजन उसे वापस इंदौर लाए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी बिल्डर राजेश विश्वकर्मा व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य अभी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
देखें वीडियो- ठेले वाली महिला पर टूटा रसूखदार डॉक्टर का कहर, सब्जियां फेंकी, पीटा
Published on:
16 Jan 2022 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
