
दिग्विजय की कार में पहले ही घुस कर बैठ गए कांग्रेस नेता, खड़े-खड़े देखते रहे जयवर्धन
इंदौर. दिग्विजय सिंह के साथ गाड़ी में बैठने के लिए जयवर्धन सिंह को खड़ा रहना पड़ा, क्योंकि शहर कांग्रेस नेता पहले से ही गाड़ी में डट गए थे। जयवर्धन को देखने के बावजूद न तो गाड़ी से उतरे और न ही जगह दी। इतना ही नहीं, निगम-मंडल और आईडीए में पद पाने के लिए कांग्रेसी उनके इर्द-गिर्द घूमते रहे। एयरपोर्ट से लेकर डेली कॉलेज के कार्यक्रम तक पीछा भी नहीं छोड़ा।
दिग्विजय सिंह व नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह कल इंदौर आए थे। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी करने कांग्रेस नेता पहुंचे। इनमें शहर कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव, सत्यनारायण पटेल, रघु परमार, चिंटू चौकसे, सुवेग राठी और विपिन वानखेड़े सहित अन्य कई नेता शामिल थे। एयरपोर्ट पर स्वागत-सत्कार के बाद सदाशिव यादव, सत्तू पटेल और रघु परमार दिग्विजय की गाड़ी में उनके बैठने से पहले डट गए। जब जयवर्धन पहुंचे तो इन नेताओं ने उन्हें जगह नहीं दी।
जयवर्धन को देखकर भी नहीं उतरे
गाड़ी के पास खड़े जयवर्धन को देखकर उतरे नहीं और उनकी तरफ ध्यान भी नहीं दिया। इस पर सत्तू पटेल गाड़ी से उतरे और उनके बैठने के लिए जगह करने का बोले। इतने में विनय बाकलीवाल पहुंच गए और बोले कि शहर अध्यक्ष की भी गाड़ी में जगह करो। यह सुनने के बाद जयवर्धन ने उस गाड़ी में बैठने से इनकार कर दिया और पीछे खड़ी सुवेग राठी की कार में विपिन वानखेड़े के साथ बैठ गए। इसके बाद दिग्विजय और जयवर्धन अलग-अलग गाड़ी में डेली कॉलेज के कार्यक्रम में पहुंचे। दोनों के पीछे नेता निगम-मंडल और आईडीए में एडजस्ट होने के लिए घूमते नजर आए। पद पाने की जुगाड़ लगाते रहे। कॉलेज कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह भी पहुंचे। दिग्गी, जयवर्धन और प्रियव्रत बाद में एक ही कार से भोपाल गए।
माथुर के घर बात हुई
दिग्विजय और जयवर्धन सिंह ने आनंद मोहन माथुर के घर पहुंचकर मुलाकात की। इनकी बंद कमरे में काफी देर बैठक हुई। इस दौरान डॉ. आनंद राय भी थे। माथुर के घर पर ही जयवर्धन से मिलने नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह पहुंचे और दोनों के बीच काफी देर तक चर्चा हुई।
Published on:
22 Jun 2019 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
