5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेस्क्यू के वक्त कोबरा ने आरक्षक को डंसा, घटना कैमरे में कैद, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

Cobra Stung Constable : सदर बाजार इलाके की फर्स्ट बटालियन में पदस्थ आरक्षक को रेस्क्यू के दौरान सांप ने डंस लिया। हादसा उस समय हुआ, जब घोड़ों के अस्तबल में कोबरा पकड़ने गया था, तभी सांप ने उसे काट लिया। अस्पताल पहुंचने से पहले युवक की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Cobra Stung Constable

कोबरा के डंसने से आरक्षक की मौत (Photo Source- Patrika)

Cobra Stung Constable : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सांप के काटने से एक पुलिस आरक्षक की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि, सदर बाजार इलाके में फर्स्ट बटालियन में पदस्थ एक आरक्षक को सांप ने काट लिया। वह रात में घोड़ों के अस्तबल में सांप पकड़ने गया था, तभी सांप ने उसे हाथ में काट लिया। घबराहट की स्थिति में अधिकारियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।

सदर बाजार पुलिस के अनुसार, 47 वर्षीय संतोष फर्स्ट बटालियन का निवासी था। उसे शनिवार रात करीब 9 बजे सांप ने काट लिया था। उन्हें साथी स्वामी प्रसाद साहू उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां रात में उनकी मौत हो गई।

रेस्क्यू के दौरान सांप ने डंसा

बताया जाता है कि रात में जब घोड़ों के अस्तबल में सांप की सूचना मिली तो अधिकारी के कहने पर संतोष सांप का रेस्क्यू करने पहुंचे थे। उन्हें सांप पकड़ने में खासा महारत हासिल थी। क्योंकि, पहले भी वो कई सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू कर चुके थे, इसलिए उन्हें बुलाया गया था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। संतोष के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। वे इंदौर के ही रहने वाले थे। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के कई अधिकारी रात से ही लगातार उनके घर पहुंच रहे हैं।