29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस विधायक की फिसली जुबान, बोले- शिवराज सिंह का हाल भी इंदिरा गांधी जैसा हो जाएगा

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि, 'पहली बार जैसे 1977 में आदरणीय इंदिरा गांधी जी को घर बैठाया गया था, वैसे ही अबकी बार लोग मुख्यमंत्री जी को घर बैठाने वाले हैं।'

2 min read
Google source verification
News

कांग्रेस विधायक की फिसली जुबान, बोले- शिवराज सिंह का हाल भी इंदिरा गांधी जैसा हो जाएगा

इंदौर. मध्य प्रदेश के आंगनबाड़ियों के हालात जन सहयोग के माध्यम से और बेहतर करने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के महत्वाकांक्षी अभियान को लेकर हमला बेलते हुए कांग्रेस विधायक की ही जुबान फिसल गई। उनके इस बयान की अब सोशल मीडिया पर किरकिरी हो रही है। बुधवार को इंदौर से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने इसपर सीएम शिवराज पर हमला करते हुए आपातकाल के बाद 1977 के आम चुनाव में अपनी ही पार्टी की दिग्गज नेता इंदिरा गांधी की बहुचर्चित हार की नजीर पेश करते हुए कह डाला कि, इंदिरा गांधी की तरह चौहान को भी जनाक्रोश के कारण राज्य के आसन्न स्थानीय निकाय चुनावों के बाद घर बैठा दिया जाएगा।

आंगनबाड़ियों के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा खिलौने और अन्य सामान जुटाने के अभियान पर शुक्ला ने हमला बोलते हुए कहा कि, 'ये सिर्फ जनता गुमराह करने के लिए किया जा रहा है। लेकिन जनता अब सच्चाई जानती है और नगर निगमों और पंचायतों के चुनावों में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर रही है।' उन्होंने ये भी कहा कि, 'पहली बार जैसे 1977 में आदरणीय इंदिरा गांधी जी को घर बैठाया गया था, वैसे ही अबकी बार लोग मुख्यमंत्री जी को घर बैठाने वाले हैं।'

यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक को आया गुस्सा, सुपरवाइजर की कर डाली जूते से पिटाई, वीडियो वायरल


भाजपा नेता विधायक पर कसा तंज

सत्तारूढ़ भाजपा ने इस बयान को लेकर कांग्रेस विधायक पर तंज कसा है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कहा, 'शुक्ला की बातों से साबित होता है कि, उनके डीएनए में भाजपा है और उनके मन में आपातकाल लगाने के फैसले के कारण इंदिरा गांधी के खिलाफ गुस्सा भरा है।' गौरतलब है कि, 1977 के आम चुनाव में आपातकाल के खिलाफ जनाक्रोश के कारण सत्तारूढ़ कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था और तब की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनका मजबूत गढ़ मानी जाने वाली रायबरेली सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा था।

भाजपा नेता पर हमला, देखें वीडियो