
व्यापार पर पड़ा कोरोना वायरस का असर, 450 करोड़ का कारोबार ठप
इंदौर/ चीन से फैलने वाले कोरोना वायरस की दहशत जहां दुनियाभर में देखी जा रही है। वहीं, इस दहशत का असर अब व्यापार पर भी पड़ने लगा है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार ने जहां बाहरी मुल्कों से आने वाले सभी यात्रियों खासकर चीन से आने वाले यात्रियों की विशेष जांच करने साथ ही सभी अस्पतालों में संदिग्ध मरीजों के लिए खास वार्ड बनाकर निगरानी करने को कहा है। वहीं, लोगों में भी इस वायरस को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। खास असर चीन से होने वाले व्यापार पर नजर आने लगा है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर और पीथमपुर का चाइना से होने वाला व्यापार प्रभावित हुआ है।
पढ़ें ये खास खबर- कोरोना वायरस : मध्य प्रदेश सुरक्षित, फिर भी अलर्ट पर सरकार
रोजाना शहर से 15 करोड़ से अधिक कारोबार
इंदौर और पीथमपुर से चाइना का रोजाना औसतन 15 करोड़ रुपये से अधिक कारोबार है। इस हिसाब से अंदाजा लगाएं तो माह भर में सिर्फ इन दो शहरों का ही 450 करोड़ से अधिक व्यापार ठप हुआ है। इसके अलावा सागर संभाग में हर महीने 10 व्यापारी चीन यात्रा पर जाते हैं, जो इन दिनों वहां फैले कोरोना वायरस के चलते चीन यात्रा करने से कतरा रहे हैं। इसका सीधा असर चीन से इंपोर्ट होने वाले सामान पर दिखाई दे रहा है। कारोबार मुख्य रूप से मशीनरी, ग्राहक यूटिलिटी वस्तुओं, कन्फेक्शनरी का होता है, जो पिछले कई दिनों से बंद है। बात इंदौर की करें तो यहां से रोजाना 30-35 उद्योगपति, कारोबारी चाइना अपडाउन करते हैं। लेकिन, वो भी पिछले महीने से चीन यात्रा से कतरा रहे हैं।
अप्रैल में होने वाली एग्जीबिशन प्रभावित
एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मध्य प्रदेश (AIMP) के उपाध्यक्ष योगेश मेहता के मुताबिक, सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र के कई बड़े व्यापारी चाइना यात्रा करने से कतरा रहे हैं। साथ ही, अप्रैल महिने में चीन में प्रस्तावित एग्जीबिशन होने वाली है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए उसपर भी संशय की स्थिति उत्पन्न हुई है। क्योंकि, जब भारत के व्यापारी ही वहां नहीं पहुंचेंगे, तो एग्जीबिशन प्रभावित होगी। हालांकि, अब तक स्थितियां स्पष्ट नहीं है, विचार के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा।
चीनी नववर्ष भी रहा फीका
हर एक-दो माह में चाइना जाने वाले कन्फेक्शनरी एसोसिएशन के सचिव दीपक दरियानी कहते हैं कि, चाइना में इन दिनों न्यू ईयर फेस्टिवल के आयोजन हो रहे हैं। इन दिनों वहां कई व्यापार मेले आयोजित होते हैं, लेकिन इस बार वहां फैले कोरोना वायरस के चलते भी कई दुनियाभर के कई कारोबारी वहां नहीं पहुंच रहे। उन्होंने बताया कि, फरवरी के पहले हफ्ते में मैं खुद भी जा रहा था, लेकिन वहां फैले वायरस के चलते टिकट निरस्त कराने में ही भलाई समझी।
Published on:
30 Jan 2020 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
