22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लुंगी-बनियान पहनकर मालगाड़ी से लूटा कोयला, खतरनाक लुक में दिखे साउथ के सुपर स्टार

साउथ के सुपर स्टार नानी दिखेंगे दसरा फिल्म में, पहली बार पातालपानी स्टेशन पर हुई साउथ मूवी की शूटिंग...>

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Oct 04, 2022

dasara22.png

डॉ. आंबेडकर नगर (महू)। महू (mhow) का पातालपानी स्टेशन अब साउथ फिल्मों में भी दिखेगा। दरअसल पातालपानी रेलवे स्टेशन (patalpani railway station) पर सोमवार को साउथ मूवी दसरा की शूटिंग की गई। सुबह से शुरू हुई शूटिंग में साउथ के सुपर स्टार एक्टर नानी (actor nani) को मालगाड़ी पर कोयला लूटते हुए दिखाया गया। एक दिन की शूटिंग के बदले रेलवे से करीब 17 लाख रुपए राजस्व मिला है। कोरोना काल के बाद महू तहसील में यह दूसरी शूटिंग है। इससे पहले महू रेलवे स्टेशन पर वेबसीरीज की शूटिंग हो चुकी है।

पातालपानी में सोमवार को साउथ मूवी दसरा की शूटिंग (dasara movie shooting) की गई। जिसमें कलाकार नानी उबड़.खाबड़ दाढ़ीए बिखरे बालों और चेहरे पर भयंकर लुक के साथ लुंगी और बनियान में नानी काफी खतरनाक नजर आ रहें थे। शूटिंग के दौरान पातालपानी स्टेशन पर मालगाड़ी में कोयला लूटते हुए दिख रहे है। कई बार रिटेक होने के बाद सीन को फायनल किया गया। बता दे कि दशहरा तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म हैए जो श्रीकांत ओड़ेला द्वारा लिखित और निर्देशित है।

यह भी पढ़ेंः

मांडू के ऐतिहासिक महल अब साउथ फिल्मों में भी दिखेंगे
बॉलीवुड के बाद साउथ की फिल्मों में भी छाया महेश्वर, देशी-विदेशी पर्यटकों के दिल में बसा है यह शहर

फिल्म में कहानी प्लाट तेलंगाना (telangana) में गोदावरीखानी के पास सिंगरेनी कोयला खदानों की पृष्ठभूमि में सेट की गई है। फिल्म में नानी के अपोजिट कीर्ति सुरेश हैं। फिल्म 30 मार्च 2023 को रीलीज होगी। फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपए है। जानकारी के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग के लिए पश्चिम रेलेवे ने 3 दिन की परमिशन दी थी। फिल्म यूनिट ने एक दिन में ही अपनी शूटिंग पूरी कर ली। जिससे रेलवे को 17 लाख रुपए का राजस्व मिला है।

यह भी पढ़ेंः

'पोन्नियिन सेलवन' की शूटिंग के दौरान घोड़े की मौत, मणिरत्नम के खिलाफ FIR

महू के स्टेशन आ रहे पसंद

रतलाम मंडल के महू और आसपास के स्टेशन फिल्म निर्देशकों को भा रहे है। यहां कई सुपर स्टार फिल्म और वेबसीरीज की शूटिंग कर चुके है। 2018 में अक्षय कुमार अभिनीत पैडमैन की शूटिंग कालाकुंड में कर गई थी। मार्च 2021 में पातालपानी स्टेशन पर पातालपानी नाम से फिल्म की शूटिंग की गई। इस फिल्म में जरीन खान मुख्य भूमिका में थी। फरीवरी में वेबसीरीज घर वापसी की शूटिंग महू रेलवे स्टेशन पर की गई।