scriptdaughter in law give slow poison to 76 year old mother in law | 76 साल की बुजुर्ग सास को स्लो प्वाइजन देती थी बहू, चौंका देगी वजह | Patrika News

76 साल की बुजुर्ग सास को स्लो प्वाइजन देती थी बहू, चौंका देगी वजह

locationइंदौरPublished: Jan 05, 2022 08:19:14 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

पुलिस पंचायत सभा के दौरान उस समय माहौल गमगीन हो गया, जब यहां एक 76 साल की बुजुर्ग महिला अपनी बहू की करतूत सुसाने अधिकारियों के पास पहुंची।

News
76 साल की बुजुर्ग सास को स्लो प्वाइजन देती थी बहू, चौंका देगी वजह

इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर की पुलिस पंचायत सभा के दौरान उस समय माहौल गमगीन हो गया, जब यहां एक 76 साल की बुजुर्ग महिला अपनी बहू की करतूत सुसाने अधिकारियों के पास पहुंची। बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया कि, उसकी बहू ने लड्डू में जहरीला पदार्थ मिलाकर उसे खिलाया है। इसके पीछे कारण ये है कि, वो किसी भी हाल में उसे घर से निकालना चाहती है। मामला सामने आने के बाद अफसरों ने जब आरोपी बहू को बुलाकर उससे पूछताछ की तो वो शर्मिदा होकर अधिकारियों के पैरों में बैठ गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.