scriptactor kiku sharda said remove my picture from hoarding and posters | जानिए क्यों एक्टर किकू शारदा ने कहा- 'पोस्टर से हटाओं मेरी तस्वीर' | Patrika News

जानिए क्यों एक्टर किकू शारदा ने कहा- 'पोस्टर से हटाओं मेरी तस्वीर'

locationउज्जैनPublished: Jan 05, 2022 07:34:32 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

वीडियो जारी करते हुए एक्टर किकू शारदा ने कहा- आगामी 11 जनवरी को मध्य प्रदेश के उज्जैन में होने वाले 'अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन' कार्यक्रम में वो शामिल नहीं होंगे। फिर भी आयोजक ने पोस्टरों पर उनका फोटो लगा दिया है।

News
जानिए क्यों एक्टर किकू शारदा ने कहा- 'पोस्टर से हटाओं मेरी तस्वीर'

उज्जैन. सोनी टीवी धारावाहिक 'द कपिल शर्मा शो' के कलाकार किकू शारदा द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि, आगामी 11 जनवरी को मध्य प्रदेश के उज्जैन में होने वाले 'अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन' कार्यक्रम में वो शामिल नहीं होंगे। खास बात ये है कि, आयोजन के लिए शहर के स्थानों पर होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें उनका फोटो भी लगा है। बता दें कि, सम्मेलन करा रहे आयोजक द्वारा जारी पोस्टर में उनका नाम और फोटो उनकी इजाजत के बिना ही लगा दिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.