कटनीPublished: Jan 05, 2022 05:04:11 pm
Faiz Mubarak
-कटनी की बेटी की बहादुरी को सलाम
-अमिता ने पेश की मशु प्रेम की मिसाल
-श्वान की जान बचाने गहरे कुएं में कूदी लड़की
-खुद की जान की नहीं की परवाह
-बीमार, भूखे पशुओं की भी करती है सेवा
कटनी. मन में जीवों के प्रति दया न हो वो मनुष्य नहीं स्वयं भी पशु के समान है। ये बात बिल्कुल सही है। लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो पशुओं से इतना प्रेम करते हैं कि, उन्हें स्वयं की जान की परवाह भी नहीं रहती। ऐसा ही एक उदाहरण बुधवार को कटनी में देखने को मिला। पशुओं को विशेष तौर पर गोवंश की रक्षा के लिए कटनी की एक बहादुर बेटी अमिता निरंतर कार्य कर रही है।