
अब डीएवीवी नहीं कराएगी एमबीबीएस-बीडीएस परीक्षा
इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से संबद्ध मेडिकल कॉलेजों के करीब 1200 विद्यार्थी अब सीधे मेडिकल यूनिवर्सिटी के दायरे में आ जाएंगे। मेडिकल यूनिवर्सिटी इनकी परीक्षा लेकर डीएवीवी को अंक भिजवाएगी और इसी आधार पर उनका रिजल्ट तैयार होगा। इन्हें डिग्री देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से ही मिलेगी। एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस, बीएएमएस, बीपीटी सहित अन्य मेडिकल कोर्स पहले परंपरागत यूनिवर्सिटी के दायरे में ही संचालित हो रहे थे।
जबलपुर की मेडिकल यूनिवर्सिटी शुरू होने के बाद मेडिकल कॉलेज दो-दो यूनिवर्सिटी से संबद्ध हो गए। तीन साल से डीएवीवी छात्रों की परीक्षा करवा रही थी। बैच पूरी होने के बावजूद मेडिकल विषय के करीब 1200 छात्र किसी न किसी विषय में फेल है। इससे यूनिवर्सिटी को 51 परीक्षा का शेड्यूल तय करने में भी दिक्कत आ रही थी। समन्वय समिति की बैठक में इन छात्रों को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला हुआ है। ये सभी छात्र मेडिकल यूनिवर्सिटी की परीक्षा में ही शामिल होंगे। कुलपति प्रो.नरेंद्र धाकड़ ने कहा, परीक्षा अब मेडिकल यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारी रहेगी।
Published on:
26 Feb 2019 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
