
,,,,
इंदौर. इंदौर के पास निहालपुर मुंडी गांव के खेतों में एक अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह जब लोगों की नजर लाश पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। लाश बुरी तरह जल चुकी है जिसके कारण उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। शव को ट्रॉली बैग में भरकर खेत पर लाकर जलाया गया है। मृतक की उम्र 30-35 साल के बीच होने की बात कही जा रही है।
ट्रॉली बैग में भरकर लाए लश, खेत में जलाया
रविवार की सुबह राजेन्द्र नगर थाना पुलिस को सूचना मिली ती कि निहालपुर मुंडी गांव के पास एक खेत में लाश पड़ी हुई है। जिस खेत में लाश मिली है वो बायपास से करीब 600 मीटर अंदर की तरफ है। लाश को ट्रॉली बैग में भरकर खेत पर लाया गया है और फिर खेत में शव को जलाया गया। शव के नीचे जला हुआ ट्रॉली बैग था। शव बुरी तरह से जल चुका है जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। जिस बैग में लाश को लाया गया था वो भी पूरी तरह जल चुका है सिर्फ उसका हैंडल बचा है। पुलिस को शक है कि लाश को ट्रॉली बैग में डालकर फोर व्हीलर के जरिए यहां पर लाया गया है।
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस बायपास पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है इतना ही नहीं आसपास के थाना इलाकों को सूचना देकर गुमशुदगी के मामलों की जानकारी भी जुटा रही है। फॉरेंसिंक एक्सपर्ट्स ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है। पुलिस का कहना है कि पूरी प्लानिंग के तहत मर्डर की इस वारदात को अंजाम दिया गा है।
Published on:
10 Apr 2022 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
