
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में लसूडिय़ा थाना क्षेत्र के होटल में ठहरे 53 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है। वे एक सोलर संबंधित कंपनी में कार्यरत थे।
टीआइ तारेश सोनी के मुताबिक मृतक ऑस्ट्रेलिया के बेली गेविन एंड्रीव (53) हैं। वे स्कीम-78 स्थित होटल ग्रांड सूर्या में ठहरे थे। मंगलवार सुबह उनके रूम का दरवाजा नहीं खुलने पर होटल प्रबंधन ने सूचना दी। खोला तो वे मृत मिले। संभवत: हार्ट अटैक से जान गई है। मामले में मर्ग कायम किया है। अभी शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ है।
सीने में भारीपन, कराया था चेकअप
सोनी ने बताया, बेली गेविन सोलर से संबंधित कंपनी तोशिबा इंडस्ट्रीयल प्रॉडक्ट एंड सिस्टम कॉरर्पोरेशन में सब ग्रुप मैनेजर(ग्लोबल सेल्स डिपार्टमेंट, मोटर ड्राइवर डिवीजन) थे। जांच में मेडिकल दस्तावेज मिले हैं, जिसमें मार्च में उन्होंने निजी हॉस्पिटल में सीने में भारीपन को लेकर चेकअप कराया था। डॉक्टर ने पर्चे में कार्डियोलॉजिस्ट से सलाह लेने संबंधित बात और मेडिसिन लिखी है।
दूतावास से कर रहे संपर्क
जोन-2 डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि इस संबंध में ऑस्ट्रेलिया दूतावास से संपर्क कर रहे हैं। मृतक के परिजन और दूतावास से मिली जानकारी के आधार पर तय होगा कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव विदेश भेजना है या नहीं। फिलहाल घटना के संबंध में जांच जारी है।
Published on:
03 Apr 2024 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
