21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP CRIME: मूकबधिर पत्नी ने इशारों से सुलझा दी अलग अलग ट्रेनों में टुकड़ों में मिली महिला की लाश की गुत्थी

MP CRIME: पति से लड़कर घर से निकली थी महिला, आरोपी ने मदद का भरोसा दिया और बेहोश कर लूटना चाहता था आबरू, विरोध करने पर उतारा था मौत के घाट...

2 min read
Google source verification
mp crime

MP CRIME: मध्यप्रदेश के इंदौर में जीआरपी ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए उस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है जो बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ था। दरअसल एक महिला की लाश दो अलग अलग ट्रेनों में टुकड़ों में बरामद हुई थी और तभी GRP इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी। पहले तो महिला की पहचान होने में दिक्कत आई लेकिन अब कातिल का राजफाश हो गया है।

मूकबधिर पत्नी ने इशारों से सुलझा दी गुत्थी

जीआरपी एसपी देवेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की हत्या करने वाले आरोपी का नाम कमलेश पटेल है जो कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ललितपुर का रहने वाला है और बीते कुछ समय से उज्जैन में रह रहकर केटरिंग का काम कर रहा था। जीआरपी एसपी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि महिला की शिनाख्त होने के बाद कमलेश पटेल सीसीटीवी फुटेज में नजर आया था जिसके कारण उस पर शक हुआ। कमलेश की पत्नी मूकबधिर है जिसने गुत्थी को सुलझाने में काफी मदद की और इशारों इशारों में पति की करतूत का पर्दाफाश कर दिया।
यह भी पढ़ें- scary incident: फांसी वाली रस्सी कराएगी पैसों की बारिश?, तंत्र-मंत्र से जुड़ी एक डरावनी वारदात

बेहोश कर करना चाहता था रेप

खुलासा हुआ है कि महिला पति से लड़कर घर से आई थी। वो उज्जैन स्टेशन पर मथुरा जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रही थी । इसी दौरान कमलेश उसके पास गया और बातचीत कर उसे भरोसे में ले लिया। उसने महिला से कहा कि अभी मथुरा के लिए कोई ट्रेन नहीं है मेरे साथ घर चलो खाना खा लेना और फिर मैं तुम्हें मथुरा जाने वाली ट्रेन में बैठा दूंगा। महिला उसके साथ घर चली गई जहां पर कमलेश ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे खिला दिया। महिला बेहोश होने लगी तभी कमलेश ने जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला ने विरोध किया तो कमलेश ने पहले तो उसके सिर पर वार किया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें- Girlfriend Murder: कार में गर्लफ्रेंड की लाश लेकर जा रहा था प्रेमी, पेड़ से टकराई कार फिर हुआ ये?

लाश के टुकड़े-टुकड़े कर ट्रेनों में रखे

अपने जुर्म को छिपाने के लिए कमलेश ने महिला की हत्या के बाद जो किया वो हैरान कर देने वाला है । आरोपी ने महिला की लाश के टुकड़े किए और उन टुकड़ों को बोरे में भरकर दो अलग अलग ट्रेनों महू पैसेंजर और उज्जैनी एक्सप्रेस में रख दिए। 9 जून को इंदौर में महू पैसेंजर से महिला का आधा शव मिला था और फिर इसके दूसरे ही दिन त्रषिकेश में उज्जैनी एक्सप्रेस से महिला की आधी लाश बरामद हुई थी। पुलिस ने आरोपी कमलेश को गिरफ्तार कर लिया है।