
#ElectionResults
वहीं साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में देपालपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोज निर्भय सिंह पटेल ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 93264 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सत्यनारायण पटेल को 63067 वोट मिल पाए थे, और वह 30197 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे।
विधानसभा चुनाव 2008 में देपालपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सत्यनारायण पटेल को कुल 62890 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी मनोज निर्भय सिंह पटेल दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 53399 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 9491 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे।
राजनीतिक इतिहास
विधानसभा चुनाव 2018 में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश सूबे में 114 सीटों पर जीतकर कांग्रेस राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, जबकि 230-सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खाते में 109 सीटें ही आ पाई थीं. बाद में कांग्रेस ने 121 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा था और कमलनाथ ने बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली थी. लेकिन फिर डेढ़ साल बाद ही राज्य में नया राजनीतिक तूफ़ान खड़ा हो गया, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक 22 विधायकों के साथ BJP में शामिल हो गए. इससे बहुमत BJP के पास पहुंच गया और शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर सूबे के मुख्यमंत्री बन गए।
Published on:
03 Dec 2023 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
