28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिग्विजय सिंह का बड़ा दावा, 2023 के चुनाव में 230 में 150 सीटें जीतेगी कांग्रेस

दिग्विजय ने कहा कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस एकजुट...बीजेपी को नहीं देंगे हॉर्स ट्रेडिंग का मौका...

2 min read
Google source verification
digvijay_singh.jpg

इंदौर. राज्यसभा सांसद और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बड़ा दावा किया है। दिग्विजय सिंह का कहना है कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस एकजुट है और 2023 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 150 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी। दिग्विजय ने कहा अगले चुनावों में कांग्रेस इतनी सीटें जीतेगी कि बीजेपी को हॉर्स ट्रेडिंग का मौका नहीं मिलेगा। दिग्विजय सिंह बेटे जयवर्धन सिंह के साथ इंदौर कोर्ट में एक मामले की पेशी पर पहुंचे थे जहां उन्होंने ये दावा किया।

बीजेपी को नहीं देगें खरीद-फरोख्त का मौका
एक पुराने मामले में इंदौर कोर्ट में पेशी के लिए बेटे जयवर्धन सिंह के साथ पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि 2023 में कांग्रेस प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 150 सीटें जीतेगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाएगी और बीजेपी को हार्स ट्रेडिंग का कोई भी मौका नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस के एकजुट होने और कांग्रेस में किसी भी तरह की गुटबाजी न होने की बात भी कही।

यह भी पढ़ें- अपनी ही 'रियासत' में खोखला हो रहा दिग्विजय सिंह का गढ़, 216 में से जीते सिर्फ 70 वार्ड

नगरीय निकाय के चुनावों पर जताई खुशी
हाल में घोषित हुए नगरीय निकाय चुनावों को लेकर दिग्विजय सिंह ने खुशी जाहिर की। दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया है। 2015 में हमारे पास जहां 16 में से एक भी नगर निगम नहीं थी अब 5 हैं। इस बार विंध्य में रीवा, महाकौशल में जबलपुर व छिंदवाड़ा, ग्वालियर-चम्बल संभाग में ग्वालियर व मुरैना कांग्रेस ने जीते हैं। इससे यह बात साबित होती है कि कमलनाथ के नेतृत्व में हम सारे कांग्रेसी एकजुट होकर चुनाव जीते हैं। कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है।

यह भी पढ़ें- हार का जश्न : चुनाव हारने के बाद BJP प्रत्याशी ने मनाया जश्न, DJ पर समर्थकों के साथ नाचते हुए बरसाए नोट