
dilapidated bridge
Mp news:एमपी में इंदौर शहर के मालवा मिल से पाटनीपुरा चौराहा के बीच जर्जर हो चुके पुल को तोड़ने का काम नगर निगम रविवार यानि आज से शुरू करेगा। नया पुल बनने में तीन से चार महीने का समय लगेगा। इसको लेकर वैकल्पिक मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।
नगर निगम पुल प्रकोष्ठ के कार्यपालन यंत्री शांतिलाल यादव ने बताया कि वर्षों पुराना पुल अत्यंत जीर्ण-शीर्ण हो चुका है। शहर के व्यस्ततम मार्ग का पुल जर्जर होने से नया बनाना जरूरी है। इसको लेकर टेंडर और भूमिपूजन आदि की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। रविवार से जर्जर पुल को तोड़ने का काम शुरू होगा। निर्माण कार्य पूरा होने तक इस मार्ग पर आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।
● मालवा मिल से जंजीरवाला चौराहा होते हुए लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल से एमआइजी थाना अटल द्वार तक।
● मालवा मिल से विश्रांति चौराहा होते हुए सुभाष नगर से परदेशीपुरा तक।
इस मार्ग से आम दिनों में करीब डेढ़ से दो लाख वाहन गुजरते थे। यह सड़क संकरी थी, इसलिए यहां पर जाम लगता था। कुछ वर्षों पहले सड़क चौड़ी गई थी। इस दौरान कई मकान तोड़े गए। सड़क चौड़ी होने से अब आसानी से वाहन निकल पाते हैं। इस मार्ग पर पुल पुराना होकर जर्जर हो चुका है। पुल के संकरा होने से जाम की स्थिति बनती है, वहीं जर्जर होने से हादसा होने की भी आशंका रहती है। तीन से चार माह में यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा।
Published on:
30 Mar 2025 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
