
इंदौर में लाखों के हवाला कारोबार का खुलासा : दीवार में छिपा रखे थे हवाला के 70 लाख, कार की सीट के नीचे पेटी में भी मिले 5 लाख रुपए
इंदौर/ मध्य प्रदेश की इंदौर एसटीएफ ने हवाला के 7 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम ने जावरा कंपाउंड स्थित एक फ्लैट पर छापामारी की, जिसके बाद जांच में पता लगा कि, कारोबारियों ने दीवार के अंदर हवाला के 70 लाख रुपए छिपाकर रखे थे। यही नहीं आरोपियों ने अपनी कार की सीट के नीचे भी एक लोहे की पेटी भी बना रखी थी, जिसमें से 5 लाख रुपये बरामद किये हैं। बताया जा रहा है कि, आरोपी न वाहन के जरिये ही हवाला की रकम लाने-लेजाने का काम करते थे।
कार की तलाशी में मिली एक लोहे की खूफिया पेटी, रखे थे 5 लाख रुपये
पकड़े गए आरोपियों ने एसटीएफ द्वारा पूछताछ में बताया कि, वो 2 प्रतिशत कमीशन पर दिल्ली, मुंबई और गुजरात राज्यों में हवाला की रकम का आदान-प्रदान किया करते थे।एसटीएफ के अनुसार, नाकोड़ा कॉम्प्लेक्स में तीसरी मंजिल पर एक फ्लैट में दीवार में अंडर ग्राउंड तरीके से तिजोरी छिपाई गई थी। आरोपियों की कार की बुधवार देर रात तलाशी ली गई, जिसमें सीट के नीचे भी हवाला की रकम मिली है। बता दें कि, कार की सीट के नीचे बनी एक खूफिया लोहे की पेटी बनाई गई थी, जिसमें हवाला की रकम लाई जाती थी।
मौके से बरामद हुईं नोट गिनने की तीन मशीनें
पुलिस द्वारा गिरफ्तार गुजरात के हवाला कारोबारियों के नाम राजेंद्र पटेल, सुरेंद्र सोलंकी, अजय सोलंकी, मेहुल दवे, मदसिंह गोहिल, दशरथ राठौर और विजय लोहिया है। पूछताछ में पता लगा है कि, 70.10 लाख रुपए इंदौर के कुछ व्यापारियों के हैं। पुलिस ने मौके से नोट गिनने की तीन मशीनें और 11 मोबाइल भी बरामद किए हैं।
खंगाली जा रही पकड़ गए आरोपियों की कॉल डिटेल
एसटीएफ एसपी मनीष खत्री के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, उन्होंने दो महीने पहले ही हवाला के काम के लिए यह फ्लैट किराए पर लिया था। हमारा छोटा काम है, लेकिन पुलिस को अंदेशा है कि ये बड़े पैमाने पर हवाला का कारोबार कर रहे थे। उनकी कॉल डिटेल निकाली जा रही है, ताकि उनसे और भी संपर्कों की पतासाजी की जा सके। साथ ही, आयकर विभाग को भी आरोपियों के पकड़े जाने की सूचना दे दी गई है, जिन्होंने अपने स्तर पर जांच शुरु कर दी है।
शहर के कई इलाकों में हवाला कारोबार सक्रीय
पहले शहर में जेल रोड और सियागंज क्षेत्र में गुजरात और राजस्थान के हवाला व्यापारी आकर काम करते थे। बाद में ये सभी जूनी इंदौर और तुकोगंज क्षेत्र में शिफ्ट हो गए थे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान विजयनगर पुलिस ने दो बार हवाला कारोबारियों को पकड़ा, जो विजयनगर से ही कारोबार कर रहे थे। STF ने जावरा कंपाउंड के आरोपियों को पकड़ा, जो बताता है कि शहर में अब कई क्षेत्रों में हवाला का कारोबार हो रहा है।
नदी की पुलिया से 3 लोग पानी में बहे - देखें Video
Published on:
05 Aug 2021 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
