
दिवाली के मौके पर धमाल मचाने आ रही ये पांच बड़ी फिल्में, जानिए क्या हैं रिलीज डेट
इंदौर. इस साल यानी 2019 में 27 अक्टूबर को दीपों का त्योहार दिवाली है। समृद्धि और खुशियों के इस त्योहार को लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। इन दिनों छुट्टियां भी रहती है जिसके चलते लोग ज्यादातर फिल्म देखना पसंद करते हैं। ऐसे में फिल्मी दुनिया में भी कोई न कोई स्टार अपनी फिल्म को रिलीज करने के लिए एक स्पेशल डे को चुनता है, चाहे वो रिपब्लिक डे हो, होली हो, ईद हो, इंडिपेंडेंस डे हो, दशहरा हो, दिवाली हो या क्रिसमस डे। तो चालिए आपको बताते है। इस दिवाली के मौके पर कौन-कौन सी फिल्में रिलीज हो रही है...?
बॉलीवुड इंडस्ट्री में चल रहे एक नए ट्रेंड में ये देखा जा रहा है कि बॉलीवुड स्टार अपनी आने वाली फिल्म को लेकर उसकी रिलीज डेट्स एडवांस में ही बुक करा देते है। यही वजह है कि अभी भले ही दिवाली में काफी टाइम हो, लेकिन फिल्म निर्माताओं ने सभी बड़ी रिलीज डेट्स को बुक कर लिया है। एक बात गौर करनी वाली है कि निर्माता बिना अपनी फिल्म की शूटिंग करे हुए बड़ी डेट को फाइनल कर देते है।
हाउसफुल 4 - पुर्नजन्म की कहानी पर आधारित
26 अक्टूबर को होगी रिलीज
फिल्म हाउसफुल की शुरुआती तीनों सीरिज बॉक्स ऑफिस पर काफी सुपर हिट साबित हुई है। लगातार तीन सुपरहिट फिल्मों के साथ निर्माता साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के चौथे पार्ट को रिलीज करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। बॉलीवुड की इस फिल्म को दिवाली के मौके पर यानि 26 अक्टूबर को सिनेमाघरों रिलीज किया जाएगा। फिल्म में रितेश देशमुख, बॉबी देओल और अक्षय कुमार का कॉमिक अंदाज एक बार फिर दर्शको के देखने को मिलेगा। ये फिल्म पुर्नजन्म की कहानी पर आधारित होगी। फिल्म हाउसफुल 4 में कृति सेनन के साथ कृति खरबंदा नजर आएंगी। आपको बता दे, कृति सेनन और कृति खरबंदा भी पहली बार हाउसफुल सीरीज से जुड़ रही हैं।
ये है फिल्म की कहानी:-
‘हाउसफुल 4’ में पूर्वजन्म का एंगल होगा और अक्षय 16 वीं सदी के राजा के कैरेक्टर में नजर आएंगे। फिल्म का फस्र्ट हाफ16 वीं सदी पर बेस्ड होगा। फिल्म में अक्षय, उस समय के राजा के हिसाब से अलग-अलग लुक में दिखेंगे। बॉबी देओल उनके दरबारी होंगे और लम्बे बालों वाले लुक में होंगे। ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग राजस्थान में की गई है। इसके अलावा, मुंबई की फिल्म सिटी में भी शूटिंग के लिए काफी जबरदस्त सेट लगाए गए थे। अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' की कहानी सुनकर ही आपको हंसी आने लगेंगे।‘हाउसफुल’ फिल्म सीरीज में अक्षय कुमार को लोग बहुत पसंद करते हैं। इन फिल्मों में उनकी कॉमेडी का लेवल बहुत कमाल का है। इस फिल्म में कहानी क्या होगी, इसका आईडिया किसी को भी नहीं है।‘हाउसफुल’ सीरीज में चंकी पांडे का किरदार ‘आखिरी पास्ता’, बहुत मजेदार है। चौथी फिल्म में भी चंकी पांडे अपने इसी किरदार में नजर आएंगे और उनके किरदार को एक नया ट्विस्ट भी दिया गया है। ‘आखिरी पास्ता’ को वास्को डा गामा का भतीजा दिखाया गया है। रितेश देशमुख भी अक्षय के दरबारी बनेंगे।
सांड की आंख - 60 साल की दो औरतें, 700 मेडल
25 अक्टूबर को होगी रिलीज
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्म सांड की आंख का हाल ही में टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में दुनिया की सबसे बुजुर्ग शार्प शूटर्स चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की कहानी को दिखाया जाएगा। ये एक बायोपिक फिल्म हैं। इस फिल्म का निर्माण निधि परमार और अनुराग कश्यप कर रहे हैं। उनके मेकअप की बात करें तो इसके लिए उनके चेहरे को बूढ़ा दिखाने के लिए टेक्निक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे उनका लुक रीयल लगे। फिल्म में इन दोनों महिलाओं का किरदार एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर निभा रही हैं। फिल्म को दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
ये है फिल्म की कहानी:-
इस फिल्म की कहानी इसलिए दिलचस्प है क्योंकि यूपी के एक गांव की दो महिलाएं हैं, जिन्होंने 60 साल की उम्र पार करने के बाद अपना शूटिंग यानी निशानेबाजी शुरू की। इन महिलाओं का नाम है प्रकाशी और चंद्रो तोमर। प्रकाशी 19 साल पहले अपनी पोती का एडमिशन गांव के ही शूटिंग रेंज में करवाने गईं। बच्ची नर्वस थी, तो खुद ही एक गोली दागकर दिखा दिया। दादी ने बुल्स आई हिट कर दी थी. मतलब छर्रा निशाना लगाने वाले बोर्ड के बीचों-बीच जा लगा था. पास में खड़े कोच को लगा तुक्का फिट हुआ है। कहा दोबारा निशाना लगाओ। दादी ने दूसरी बार भी सांड की आंख में गोली मार दी। कोच ने कहा शूटिंग करो लेकिन परिवार वगैरह का दबाव ज़्यादा था। कोच ने कहा, हफ्ते में एक दिन ही आ जाया करो प्रैक्टिस करने। बात तय हो गई। प्रकाशी को देखने के बाद उनकी देवरानी चंद्रा को भी शूटिंग का मन किया। रेंज में जाकर ट्राय किया, तो इनका भी निशाना कमाल। अब देवरानी-जेठानी साथ में शूटिंग करने लगीं। दोनों ही कमाल की निशानेबाज। धीरे-धीरे कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने शुरू किया। अवॉर्ड-मेडल जीतने शुरू किए, सैकड़ों मेडल दोनों के घर में पड़े हुए हैं। पिछले 20 साल से खुद भी शूटिंग कर रहीं हैं साथ में गांव की बच्चियों को ट्रेनिंग भी देती हैं। ये दोनों महिलाएं यूपी में बागपत जिले के जौहरी गांव से आती हैं। किसी ने सही कहा है, हीरे की पहचान जौहरी को ही होती है।
टर्मिनेटर डार्क फेट की कहानी- 1500 करोड़ के बजट की फिल्म
1 नवंबर को होगी रिलीज
पॉपुलर हॉलीवुड मूवी "टर्मिनेटर", अपने 6वीं प्रस्तुति के साथ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है। अभी हाल ही में 'टर्मिनेटर डार्क फेट' का पहला टीजर भी रिलीज हो गया है। जिसे दर्शको का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म की रिलीज डेट एक नवंबर तय हुई हैं। फिल्म में मुख्य किरदार अभिनेता आर्नोल्ड निभा रहे है, जिनकी उम्र 71 साल हैं।
फिल्म के बारे में
ये फिल्म टर्मिनेटर सीरीज की तीसरी फिल्म हैं, जिसका बजट 1500 करोड़ रुपये रखा गया हैं। ये फिल्म भी दिवाली के नजदीक ही आ रही हैं। हॉलीवुड फिल्म 'टर्मिनेटर' सीरीज के फैंस के लिए गुड न्यूज है. 'टर्मिनेटर डार्क फेट' की पहली झलक पेश कर दी गई है। जी हां, 'टर्मिनेटर डार्क फेट' का ऑफिशियल टीजर ट्रेलर को ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया है यह टर्मिनेटर श्रृंखला की छठी फिल्म है, जो 1984 में जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित टर्मिनेटर के साथ शुरू हुई थी। 'डार्क फेट' को टर्मिनेटर 2 जजमेंट डे की अगली कड़ी के रूप में पेश किया गया है, जिससे बाद की सभी चार फिल्मों को नजरअंदाज कर दिया गया है, जिसमें सबसे हालिया रिलीज, टर्मिनेटर जेनसिस, 2015 भी शामिल है। फिल्म में लिंडा हैमिल्टन (सारा कॉनर के रूप में) और अर्नोल्ड श्वार्जऩेगर मैकेंज़ी डेविस और नतालिया रेयेस के साथ पर्याप्त भूमिकाओं में लौट रहे हैं.'टर्मिनेटर डार्क फेट' 23 अक्टूबर को यूके में, 31 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में और 1 नवंबर को अमेरिका और भारत में रिलीज हो रही है।
सई रा नरसिम्हा रेड्डी - अंग्रेजों से लड़ाई के पहले नायक की कहानी
2 अक्टूबर को होगी रिलीज
इस फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली कर रहे हैं। फिल्म का मोशन पोस्टर काफी पसंद किया गया था। पोस्टर में अमिताभ बच्चन के अलावा साउथ सुपरस्टार जगपति बाबू और भोजपुरी स्टार रवि किशन होंगे। फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।
ये है फिल्म की कहानी:-
सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म अंग्रेजों से लोहा लेने वाले पहले नायक स्वतंत्रता सेनानी उय्यलावाडा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है। फिल्म में बताया गया है कि नरसिम्हा रेड्डी ने अंग्रेजों के खिलाफ जंग का बिगुल फूंका था और भारत ने ही उनके योगदान को भुला दिया।
सई रा नरसिम्हा रेड्डी फिल्म के टीजर में भारत की आजादी के नायक भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई और मंगल पांडे का जिक्र किया गया है। फिल्म की कहानी उस गुमनाम योद्धा नरसिम्हा रेड्डी की कहानी बताई गई है जिसने भारत में अंग्रेजों के खिलाफ जंग का आगाज किया था। फिल्म में नरसिम्हा रेड्डी का किरदार चिरंजीवी निभा रहे हैं। अभिनेता की पिछली फिल्मों की तुलना में इस फिल्म में उनका लुक बेहद दमदार लग रहा है। फिल्म के टीजर में सभी कलाकारों की झलक देखने को मिली है।
सई रा नरसिम्हा रेड्डी फिल्म के निर्माता राम चरण हैं। सुरेंद्र रेड्डी ने इस फिल्म के निर्देशक हैं। यह पहला मौका है जब साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में किच्चा सुदीप, रवि किशन, निहारिका, जगपति बाबू, विजय सेतुपति, तमन्ना भाटिया, ब्रह्माजी और नयनतारा भी मुख्य किरदारों में हैं। यह फिल्म हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। हिंदी में इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट रिलीज कर रही है।
बिगिल - स्पोट्र्स एक्शन फिल्म
सात बार तारीख तय होने के बाद अब दिवाली के मौके पर होगी रिलीज
साउथ इंडियन इंडस्ट्री के फिल्मों के सुपरस्टार विजय अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी बिजी चल रहे है। विजय की अपकमिंग फिल्म बिगिल इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होंगी। ये फिल्म एक स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म होगी, जिसमें एआर रहमान ने फिल्म में अपना संगीत दिया है, जिसके आनंद के साथ दर्शक विजय के एक्शन सीन्स का मजा ले सकेंगे। अगर हम इस फिल्म के बजट की बात करें तो ये फिल्म 140 करोड़ रुपये के लगभग आस-पास हैं।
Updated on:
07 Sept 2019 05:54 pm
Published on:
07 Sept 2019 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
