28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनोखा ‘डॉगी ढाबा’ : इंसानों के लिए नहीं, कुत्तों के लिए बना है ये खास ढाबा, खाने के साथ बोर्डिंग की भी व्यवस्था

एक पेट लवर कपल ने देश का पहला ऐसा 'ढाबा' खोला है, जों सिर्फ पालतू डॉग्स के ही लिए है।

3 min read
Google source verification
News

अनोखा 'डॉगी ढाबा' : इंसानों के लिए नहीं, कुत्तों के लिए बना है ये खास ढाबा, खाने के साथ बोर्डिंग की भी व्यवस्था

अकसर लोगों को पालतू जानवरों का खासा शोख होता है। शहरों में जानवर पालने का रिवाज तेजी से बढ़ता जा रहा है। हालांकि, पालतू जानवर रखने वालों को उनके प्रति खासा जिम्मेदार भी रहना पड़ता है, जैसे उनके साथ का ध्यान रखने के साथ साथ उन्हें घर में अनुकूल और खुशी भरा माहौल देना भी काफी अहम है। ऐसे में हम अकसर लोगों को देखते हैं कि, वो जहां भी जाते हैं, वहां अपने पेट्स को साथ ले जाते हैं। फिर भले ही वो कोई कैफे या रेस्तरां ही क्यों न हो। इन सबके बीच मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में रहने वाले एक पेट लवर कपल ने देश का पहला ऐसा 'ढाबा' खोला है, जों सिर्फ पालतू डॉग्स के ही लिए है।

आपको बता दें कि, शहर में रहने वाले बलराज झाला दंपती ने इस अनोखे 'डॉगी ढाबे' की शुरुआत की है। इस तरह का अनोखा ढाबा खोलने के पीछे वजह ये है कि, कपल खुद भी डॉग लवर हैं। इस ढाबे में कुत्तों के लिए अनुकूल खाना, रहने और जन्मदिन मनाने की पूरी व्यवस्था रखी गई है। इसके अलावा इस ढाबे से आपके कैनाइन दोस्त के लिए फूड डिलीवरी और पार्सल की सेवाएं भी दी जा रही हैं। यही नहीं, डॉगी ढाबा कुत्तों के जन्मदिन के अनुसार केक की व्यवस्था भी करता है। ताकि डॉगी भी अपने इस खास दिन को अलग ढंग से इंज्वाय कर सकें।

यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: PM किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी, ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम


ऐसे आया अनोखा ढाबा खोलने का आइडिया

इस अनोखे ढाबे के मालिक बलराम झाला का कहना है कि, कोविड - प्रेरित लॉकडाउन के दौरान उन्होंने महसूस किया कि, उस दौरान सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि कुत्तों को भी भोजन खोजने के लिए खासा संघर्ष करना पड़ा था। इसके बाद से ही उन्होंने रोजाना रात को घर लौटते समय रास्ते में मिलने वाले कुत्तों को खाना खिलाना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि, काफी पहले मैं डॉग लवर हूं। मैं साल 2019 तक एक होटल में काम करता था, जहां से रात को घर लौटते समय कुत्तों को खाना खिलाता था। तभी उन्हें कुत्तों के लिए विशेष ढाबा खोलने का विचार आया। इसके बाद साल 2020 में पत्नी के साथ मिलकर ढाबे की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि, हमने बाकायदा डॉग फूड डिलीवरी बॉय की सुविधा भी दे रखी है। ये सुविधा सुबह से रात तक जारी रहती है।

यह भी पढ़ें- किसानों के काम की खबर : समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन


यहां मिलता है 7 रुपए से लेकर 500 तक का भोजन

डॉगी ढाबे पर मिलने वाले भोजन की कीमत के बारे में बताते हुए बलराम झाला ने कहा कि, यहां शाकाहारी के साथ साथ मासाहारी भोजन की व्यवस्था है। यही नहीं, कुत्तों के लिए पूरक आहार की व्यवस्था भी रखी गई है। उन्होंने ये भी बताया कि, ढाबे पर कुत्तों के भोजन का एक पूरा मेन्यू मौजूद है, जो 7 रुपए से शुरु होकर 500 रोज के अनुसार निर्धारित है।


कुत्तों के लिए बोर्डिंग सेवा भी

ढाबे की एक विशषता ये भी है कि, यहां डॉगीज को बोर्डिंग सेवा भी मिलती है। इसके पीछे ढाबा संचालक कपल की कोशिश ये भी है कि, व्यायाम, खेल, पारिवारिक, सामाजिक और व्यावसायिक अवसरों पर कुत्तों के मालिकों के बाहर जाने पर उनके पालतू जानवर को किसी तरह की कोई तकलीफ न हो। लिहाजा, ऐसे मौकों पर उनके कुत्तों की अच्छी तरह से देखभाल की जाती है।