25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ED Raid: क्रिकेट सट्टा कारोबारी संजय के लॉकर से मिला 3.36 करोड़ का ‘विदेशी सोना’

ED Raid Indore: सट्टा किंग पीयूष चोपड़ा के सहयोगी संजय अग्रवाल के बैंक लॉकर से मिला करोड़ों का सोना और ज्वैलरी भी

2 min read
Google source verification
ED Raid Indore

ED Raid Indore: क्रिकेट और टेनिस सट्टा कारोबारी संजय अग्रवाल के बैंक लॉकर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 3.36 करोड़ का विदेशी मार्क सोना और अन्य ज्वेलरी जब्त की है। ईडी ने 12 दिसंबर को इंदौर, उज्जैन और लुधियाना में पांच स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।

सट्टेबाजी के संबंध में उज्जैन पुलिस की दर्ज एफआइआर के आधार पर जांच शुरू की तो पता चला कि पीयूष चोपड़ा ने सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज से सिम कार्ड लेकर बड़े पैमाने पर अवैध क्रिकेट सट्टेबाजी का संचालन करके आय अर्जित की।

इस आधार पर टीम ने संजय अग्रवाल को रडार पर लिया था। मंगलवार को लॉकर से विदेशी मार्का का 3.50 किलो सोना और 750 ग्राम स्वर्ण आभूषण मिले। ईडी ने खुलासा किया वेबसाइट से बड़े स्तर पर क्रिकेट सट्टा खिलवाया जा रहा था।

पुलिस के बाद ईडी

उज्जैन पुलिस ने अवैध सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ किया था। इसका मुख्य सरगना पीयूष चोपड़ा था। ईडी ने इस मामले में दिसंबर में पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत इंदौर, उज्जैन और लुधियाना में 5 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था। पहली कार्रवाई में ईडी ने 31 लाख रुपए जब्त किए थे। साथ ही 8 करोड़ रुपए निवेश की राशि भी फ्रीज की थी।। इसके बाद मंगलवार 8 जनवरी को को बैंक लॉकर की तलाशी ली।

कांग्रेस नेता के घर पर भी की थी छापामारी


पीयूष चोपड़ा से पूछताछ के दौरान इंदौर के कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के साथ कनेक्शन बताया था। इस कनेक्शन के सामने आते ही गोलू अग्निहोत्री के घर पर भी छापामारी की कार्रवाई की गई थी। जांच एजेंसियों को कांग्रेस नेता गोलू के घर से दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी मिले थे।

ये भी पढ़ें: एमपी में महंगी होगी शराब, जल्द आ रही नई आबकारी नीति 2025-26, पुराना सिस्टम होगा खत्म

ये भी पढ़ें: सौरभ की टीम में थे RTO के रिटायर्ड अधिकारी, सहकर्मी कर रहे चौंकाने वाले खुलासे