
गुनहगार कितना भी शातिर क्यों न हो..एक न एक ऐसी गलती जरूर करता है कि कानून के लंबे हाथ उस तक पहुंच जाते हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया है। जहां चिप्स के खाली पैकेट और 5 रूपए के UPI पेमेंट ने एक अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है।
होटल के पीछे मिली थी सिर कुचली लाश
मामला इंदौर का है जहां 13 दिसंबर की रात केजीएन होटल के पीछे एक शख्स की सिर कुचली खून से लथपथ लाश बरामद हुई थी। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और तफ्तीश के दौरान मृतक की शिनाख्त गोपाल सिंह उर्फ भवानी निवासी बारोड पिपलिया देवास के तौर पर हुई थी। पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा था। ऐसे में हत्या की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था।
यह भी पढ़ें- पति को मारकर रसोई में दफनाई लाश, उसी पर बैठकर पकाती थी खाना
चिप्स के खाली पैकेट और यूपीआई पेमेंट से मिला सुराग
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस को शव के पास से चिप्स का एक खाली पैकेट मिला था। अब पुलिस ने उसे ही सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया और पास की शराब कलारी के पास स्थित एक दुकान पर पहुंची। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक युवक चिप्स का पैकेट खरीदता दिखा। युवक ने यूपीआई के जरिए चिप्स के पैकेट के 5 रुपए का पेमेंट किया था। पुलिस ने यूपीआई पेमेंट के आधार पर युवक की पहचान जुटाई तो उसका नाम दीपेन्द्र मोरे निवासी उदयपुर थाना झिरनिया जिला खरगोन के रूप में हुई। इसी आधार पर पुलिस ने जब उसे पकड़कर पूछताछ की तो कत्ल का राज खुल गया।
यह भी पढ़ें- ट्रेन से उतरकर घर जा रही थी लड़की,पीछे-पीछे आया सनकी और सिर में दाग दी गोली, देखें वीडियो
पैसे मांगने के कारण मार डाला
पुलिस की पूछताछ में आरोपी दीपेन्द्र ने बताया कि वो अपने साथी धूलिया बरेला के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान मृतक बार बार उनके पास आकर पैसे मांग रहा था जिससे गुस्सा होकर दोनों ने मिलकर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके जुर्म का पर्दाफाश कर दिया है।
Published on:
15 Dec 2023 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
