10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘1 लाख लाओ 4 लाख ले जाओ’ एड देखकर पहुंची पुलिस तो मिला नोटों का अंबार…

Fake Note: फेसबुक पर आरोपियों ने दिया था एक लाख रूपये के बदले 4 लाख रूपये देने का एड, पुलिस ने देखा तो ग्राहक बनकर पहुंची और की कार्रवाई..।

2 min read
Google source verification
indore

Fake Note: 'एक लाख रूपये लाओ और 4 लाख रूपये ले जाओ' ऐसा एड जब मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस ने देखा तो तुरंत एक्शन में आई और खुद ही ग्राहक बनकर एड देने वालों से संपर्क किया। संपर्क करने पर पता चला कि ये कोई लॉटरी का टिकट नहीं है बल्कि नकली नोटों का खेल है। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया और दो आरोपियों को पकड़ा है जिनके पास से नकली नोटों का जखीरा करीब 40 लाख रूपये बरामद हुए हैं।

1 लाख के असली नोट के बदले 4 लाख के नकली नोट


इंदौर की पलासिया पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार करने वाले दो बड़े सौदागरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपियों ने फेसबुक पर एक एड दिया था जिसमें लिखा था एक लाख लाओ और 4 लाख ले जाओ…इसे देखकर पुलिस ने जाल बिछाया और खुद ही ग्राहक बनकर आरोपियों से संपर्क किया। सौदा पक्का हुआ तो ग्राहक बनकर पुलिसकर्मी नकली नोटों की डिलेवरी लेने पहुंचे और तभी दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में से एक का नाम दीपक है जो इंदौर का ही रहने वाला है जबकि दूसरा जलगांव का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें- भाजपा के मंत्री ने कर्नल सोफिया को बताया सिंदूर उजाड़ने वालों की बहन


40 लाख के नकली नोट जब्त

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 40 लाख रूपये के नकली नोट जब्त किए हैं। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि वो प्रिंटर और हाई-क्वालिटी कागज का इस्तेमाल कर नकली नोट छापते थे। पुलिस ने उनके ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है, जहां से और भी सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। पुलिस को शक है कि दोनों किसी बड़े गिरोह से जुड़े हुए हैं और इसी कारण उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चादरों के घेरों में मीना ने दिया बच्चे को जन्म…