17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 20 हजार में 1 लाख रुपए के नोट! इंदौर में चल रहा गजब का गंदा धंधा

Fake notes circulating in Indore Khandwa Khargone 80 हजार रुपए की सीधी बचत। किस कारोबार में ऐसा जबर्दस्त प्राफिट होगा!

less than 1 minute read
Google source verification
fake-currency.png

नकली नोटोें के कारोबारी लालच देकर लोगों को फंसा रहे

Fake notes circulating in Indore Khandwa Khargone - केवल 20 हजार रुपए दो और एक लाख रुपए के नोट ले लो। यानि 80 हजार रुपए की सीधी बचत। किस कारोबार में ऐसा जबर्दस्त प्राफिट होगा! यह धंधा जरूर है मगर गंदा है जोकि इन दिनों इंदौर में खूब चल रहा है। नकली नोटोें के कारोबारी यह लालच देकर लोगों को फंसा रहे हैं।

क्राइम ब्रांच ने शनिवार को एक्शन में आते हुए नकली नोटों के कारोबारियों को धर दबोचा। जिन लोगों को पकड़ा गया है उनके पास से 90 हजार रुपए की कीमत के पांच सौ रुपए के नकली नोट मिले हैं। नकली नोटों के गिरोह
का सरगना अभी फरार है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पता चला है कि ये लोग अभी तक करीब एक लाख रुपए के नकली नोट बाजार में चला चुके हैं। नकली खरीदने-बेचने और बाजार में चलाने वाले इस गिरोह में एक सरकारी टीचर भी शामिल है।

एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि राजेंद्र नगर पुलिस की सहायता से नकली नोट के चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें सिद्दीक मोहम्मद शेख सनावद (खरगोन), शाहरुख उर्फ शेरा खान सनावद (खरगोन), सिराज मंसूरी पंधाना (खंडवा) और दिलीपसिंह पटेल कसरावद (खरगोन) शामिल हैं।

महज 20 हजार में एक लाख के जाली नोट
पुलिस के अनुसार आरोपी सिद्दीक दिलीप से नकली नोट खरीद कर शराब दुकानों, पेट्रोल पंपों आदि पर चलाता था। केवल 20 हजार रुपए में एक लाख रुपए के जाली नोट मिलते थे। ये नकली नोट खंडवा और खरगोन के ग्रामीण इलाकों में सप्लाई किए जा रहे थे। आरोपी सिद्दीक सरकारी टीचर है। दूसरा आरोपी शेरा सट्टेबाज है।

यह भी पढ़ें- ऐसी भी होती है बेटी! पिता का बेदर्दी से कत्ल किया, लाश के पास इत्मिनान से करती रही नाश्ता