
नकली नोटोें के कारोबारी लालच देकर लोगों को फंसा रहे
Fake notes circulating in Indore Khandwa Khargone - केवल 20 हजार रुपए दो और एक लाख रुपए के नोट ले लो। यानि 80 हजार रुपए की सीधी बचत। किस कारोबार में ऐसा जबर्दस्त प्राफिट होगा! यह धंधा जरूर है मगर गंदा है जोकि इन दिनों इंदौर में खूब चल रहा है। नकली नोटोें के कारोबारी यह लालच देकर लोगों को फंसा रहे हैं।
क्राइम ब्रांच ने शनिवार को एक्शन में आते हुए नकली नोटों के कारोबारियों को धर दबोचा। जिन लोगों को पकड़ा गया है उनके पास से 90 हजार रुपए की कीमत के पांच सौ रुपए के नकली नोट मिले हैं। नकली नोटों के गिरोह
का सरगना अभी फरार है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पता चला है कि ये लोग अभी तक करीब एक लाख रुपए के नकली नोट बाजार में चला चुके हैं। नकली खरीदने-बेचने और बाजार में चलाने वाले इस गिरोह में एक सरकारी टीचर भी शामिल है।
एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि राजेंद्र नगर पुलिस की सहायता से नकली नोट के चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें सिद्दीक मोहम्मद शेख सनावद (खरगोन), शाहरुख उर्फ शेरा खान सनावद (खरगोन), सिराज मंसूरी पंधाना (खंडवा) और दिलीपसिंह पटेल कसरावद (खरगोन) शामिल हैं।
महज 20 हजार में एक लाख के जाली नोट
पुलिस के अनुसार आरोपी सिद्दीक दिलीप से नकली नोट खरीद कर शराब दुकानों, पेट्रोल पंपों आदि पर चलाता था। केवल 20 हजार रुपए में एक लाख रुपए के जाली नोट मिलते थे। ये नकली नोट खंडवा और खरगोन के ग्रामीण इलाकों में सप्लाई किए जा रहे थे। आरोपी सिद्दीक सरकारी टीचर है। दूसरा आरोपी शेरा सट्टेबाज है।
Published on:
23 Mar 2024 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
