
मध्य प्रदेश के लिए सबसे बुरी खबर : शायरी के शहंशाह डॉ. राहत इंदौरी का निधन
इंदौर/ अपनी बे-बाक शायरी से पूरी दुनिया को मुरूद बना लेने वाले मशहूर शायर डॉ. राहत इंदौरी का आज कोरोना के कारण निधन हो गया है। इंदौर के अरोबिंदो अस्पताल में मंगलवार शाम करीब 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। 1 जनवरी 1950 को जन्में राहत इंदौरी को निमोनिया की शिकायत होने पर सोमवार को उनकी कोरोना जांच की गई। मंगलवार सुबह उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसकी जानकारी उन्होंने खुद मंगलवार सुबह अपने फेन्स को ट्वीट करके दी थी। मशहूर शायर राहत इंदौरी 70 साल के थे।
ट्वीट करके बताया था सेहत का हाल
डॉ राहत इंदौरी ने मंगलवार सुबह ही ट्वीट करके अपने फेन्स को जानकारी दी थी कि, 'कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल (सोमवार ) मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।'
शिवराज ने शायरी की जबान में जताया दुख
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहत इंदौरी के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि, अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।
दोस्ताना ज़िंदगी से मौत से यारी रखो
राहत जी आप यूँ हमें छोड़ कर जाएंगे, सोचा न था। आप जिस दुनिया में भी हों, महफूज़ रहें, सफर जारी रहे।'
Published on:
11 Aug 2020 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
