
इंदौर. 31 दिसंबर 2021 ये वो दिन था जब इंदौर के राजेन्द्र नगर में रहने वाले 'गे' (होमोसेक्सुअल) युवक ने खुदकुशी कर ली थी। पुलिस को घटना स्थल से एक दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला था जिसमें युवक ने अपनी दर्दभरी दास्तां लिखी थी। घटना के 89 दिन बाद सुसाइड नोट की जांच पूरी होने के बाद इंदौर की राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने गे युवक की आत्महत्या के मामले में उसके प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसे पकड़ने की पुलिस कोशिश कर रही है।
होमोसेक्सुअल की दर्दभरी कहानी
खुदकुशी करने से पहले गे युवक हिमांशु शर्मा ने अपने सुसाइड नोट में अपनी दर्दभरी दास्तां बयां की थी। सुसाइड नोट में हिमांशु ने लिखा था...'मैं.... हिमांशु शर्मा बहुत परेशान था। मैं खुदकुशी कर रहा हूं जिसमें अमन मंसूरी का हाथ है। उसने मेरे साथ इतना बुरा किया जितना कि किसी के जीवन में नहीं हुआ। वह अपनी इच्छा से मेरे घर पर 3 साल तक रहा..मजबूरी बताकर, मेरा फायदा उठाया और मेरा शारीरिक शोषण किया। जब उसका मन भर गया तो उसने कहा अब उसे किसी लड़की की चाहत है। उसने पहले भी एक लड़की को और धोखा दिया है। सब कहते थे अमन किसी का नहीं हुआ, लेकिन उसने मुझे भी प्यार कर अपनी मजबूरी बता कर चैन से रहने नहीं दिया। एक लड़की की चाहत में मुझे 2 माह से टॉर्चर कर रहा था। कल रात लड़ाई भी हुई और मेरी। उसने मुझे मारा पीटा... वह मेरे ऊपर चढ़ गया और मारता रहा। मेरे उल्टे हाथ को काट लिया जिसे मैं छुड़ाना चाहता था...
इस देश के कानून व पुलिस रक्षक से मेरा हाथ जोड़कर विनती है कि ऐसे इंसान को मत छोड़ना। जो कि हर किसी को अपने जाल में फंसा कर उसका जीवन बर्बाद कर रहा है। इसने मुझसे जबरन शादी भी की। मैंने उसे ढूंढ़ने की कोशिश भी की, लेकिन तब इसने भरोसा दिलाया कि मेरे साथ कुछ नहीं करेगा लेकिन इसने एक लड़की के चक्कर में मेरी जिंदगी खराब कर दी।'
Published on:
31 Mar 2022 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
