
Campus placement of IIT Indore: आइआइटी इंदौर के विद्यार्थियों के लिए इस बार का प्लेसमेंट सीजन बेहद शानदार रहा। पहली बार किसी छात्र को 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का सैलरी पैकेज मिला है। इसके साथ ही अब तक 85 फीसदी से ज्यादा बीटेक विद्यार्थी प्लेस हो चुके हैं और 400 से ज्यादा जॉब ऑफर मिल चुके हैं। प्लेसमेंट का सिलसिला अभी जारी है, इसलिए आंकड़े और बेहतर होने की उमीद है।
1 दिसंबर 2024 को शुरू हुए प्लेसमेंट सीजन में कई बड़ी टेक कंपनियों और सरकारी उपक्रमों ने हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि इस बार कोर इंजीनियरिंग कंपनियों ने भी ज्यादा रुचि दिखाई और विद्यार्थियों को अलग-अलग जॉब रोल्स ऑफर किए। इस बार 130 से ज्यादा कंपनियों ने आइआइटी में प्लेसमेंट के लिए भाग लिया। इन कंपनियों ने आइटी, ऑटोमोबाइल, एनर्जी, फिनटेक, बैंकिंग, कंसल्टिंग, कंस्ट्रक्शन, सेमी-कंडक्टर और एनवायरन्मेंट जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरियां ऑफर की।
खास बात यह है कि आइआइटी इंदौर के विद्यार्थी अब नौकरियों पर ही निर्भर नहीं हैं। इस प्लेसमेंट में कई बड़ी कंपनियां आईं लेकिन कुछ विद्यार्थियों ने जॉब लेने की बजाय विदेश में उच्च शिक्षा का विकल्प चुना, तो कुछ ने स्टार्टअप का।
गूगल, डाटा बिक्स, क्वोंडआई, गोल्डमैन सैक्स, डीई शॉ, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, एनालॉग डिवाइसेज, बीपीसीएल, एचपीसीएल, बीईएल, सी-डॉट, एल एंड टी जैसी देश-विदेश की अन्य दिग्गज कंपनियों ने विद्यार्थियों को नौकरी दी।
1 करोड़ से ज्यादा (पिछले साल से दोगुना)
औसत पैकेज- 27 लाख सालाना (13 फीसदी की बढ़त)
Published on:
21 May 2025 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
