बड़ी टेक में कंपनियों ने लिए हिस्सा
1 दिसंबर 2024 को शुरू हुए प्लेसमेंट सीजन में कई बड़ी टेक कंपनियों और सरकारी उपक्रमों ने हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि इस बार कोर इंजीनियरिंग कंपनियों ने भी ज्यादा रुचि दिखाई और विद्यार्थियों को अलग-अलग जॉब रोल्स ऑफर किए। इस बार 130 से ज्यादा कंपनियों ने आइआइटी में प्लेसमेंट के लिए भाग लिया। इन कंपनियों ने आइटी, ऑटोमोबाइल, एनर्जी, फिनटेक, बैंकिंग, कंसल्टिंग, कंस्ट्रक्शन, सेमी-कंडक्टर और एनवायरन्मेंट जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरियां ऑफर की। पढ़ाई और स्टार्टअप को भी मिल रहा बढ़ावा
खास बात यह है कि आइआइटी इंदौर के विद्यार्थी अब नौकरियों पर ही निर्भर नहीं हैं। इस प्लेसमेंट में कई बड़ी कंपनियां आईं लेकिन कुछ विद्यार्थियों ने जॉब लेने की बजाय विदेश में उच्च शिक्षा का विकल्प चुना, तो कुछ ने स्टार्टअप का।
इन बड़ी कंपनियों ने किया प्लेसमेंट
गूगल, डाटा बिक्स, क्वोंडआई, गोल्डमैन सैक्स, डीई शॉ, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, एनालॉग डिवाइसेज, बीपीसीएल, एचपीसीएल, बीईएल, सी-डॉट, एल एंड टी जैसी देश-विदेश की अन्य दिग्गज कंपनियों ने विद्यार्थियों को नौकरी दी।
सबसे बड़ा पैकेज
1 करोड़ से ज्यादा (पिछले साल से दोगुना) औसत पैकेज- 27 लाख सालाना (13 फीसदी की बढ़त)