24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शारजाह के लिए 1 नवंबर से शुरू होने वाली फ्लाइट की स्थगित

एयर इंडिया ने नहीं किया उड़ान की अगली तारीख का ऐलान

2 min read
Google source verification
new_flight.jpg

इंदौर. दुबई के बाद इंदौर से शारजाह के लिए सीधी उड़ान की घोषणा हवा हवाई साबित हुई। एयर इंडिया ने ऐनवक्त पर फ्लाइट स्थगित कर दी। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन पूरी तैयारी कर चुका था और रैपिड कोविड टेस्ट के लिए लैब में भी सुविधाएं जुटा ली गई थीं। विंटर शेड्यूल में मिल रही नई फ्लाइट के साथ एयर इंडिया की इंदौर से शारजाह की उड़ान से बड़ी उम्मीदें लगाई गईं। इससे दोनों देशों के बीच पर्यटन और व्यापारिक संबंध बढऩे की संभावना जताई जा रही थी।

फ्लाइट शुरू होने से तीन दिन पहले एयर इंडिया ने बढ़ा झटका देते हुए इसे स्थगित करने की सूचना भेज दी। मालूम हो, इंदौर से शारजाह और शारजाह से इंदौर के बीच 1 नवंबर से फ्लाइट शुरू होने की घोषणा 8 अक्टूबर को की गई थी। इसके बाद से ही ट्रैवल एजेंट और इस फ्लाइट से जाने की तैयारी कर रहे यात्री टिकट बुक करने पोर्टल पर फ्लाइट लोड होने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि एयर इंडिया से यह फ्लाइट स्थगित होने की सूचना मिली है।

Must See: लोकल फॉर वोकल से रोशन होगी गरीबों की दीपावली

यूएई के लिए अभी सिर्फ एक ही फ्लाइट
अनलॉक के बाद 1 सितंबर से फिर से दुबई की उड़ान शुरू हुई है। कोविड से पहले तक ये सप्ताह में तीन दिन थी, अभी सिर्फ बुधवार को ही चल रही है। इस उड़ान को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए इसे सप्ताह में तीन दिन करने की मांग की जा रही थी। दुबई एयरपोर्ट पर नई फ्लाइट के स्लॉट नहीं मिलने पर 1 नवंबर से शनिवार और सोमवार को शारजाह की फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की गई। दुबई की फ्लाइट भी चार दिन पहले लोड हुई थी। तब इसके टिकट 6 से 7 हजार होने के बावजूद कई सीट खाली रह गई थी।

Must See: सियार को निगलकर आराम फरमा रहा था अजगर, देखकर उड़ गए होश, फिर...