25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking – लोेकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन घायल हुईं, सिर में लगी गहरी चोट

एमपी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां वरिष्ठ बीजेपी नेत्री सुमित्रा महाजन घायल हो गई हैं। बताया जा रहा है कि उनके सिर में गहरी चोट लगी है। उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। इंदौर के कई वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन के घायल होने की खबर मिलने पर अस्पताल पहुंच गए हैं। इसके साथ ही प्रदेशभर के वरिष्ठ नेताओं ने उनका हालचाल जाना है।

less than 1 minute read
Google source verification
sumitra_tai.png

वरिष्ठ बीजेपी नेत्री सुमित्रा महाजन घायल

एमपी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां वरिष्ठ बीजेपी नेत्री सुमित्रा महाजन घायल हो गई हैं। बताया जा रहा है कि उनके सिर में गहरी चोट लगी है। उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। इंदौर के कई वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन के घायल होने की खबर मिलने पर अस्पताल पहुंच गए हैं। इसके साथ ही प्रदेशभर के वरिष्ठ नेताओं ने उनका हालचाल जाना है।

सुमित्रा महाजन सात बार सांसद रह चुकी हैं। वे लोकसभा की अध्यक्ष का कार्यभार भी संभाल चुकी हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमवार को अपने ही घर में गिर गईं थीं जिससे उनके सिर में चोट लग गई। सिर में लगी गहरी चोट के कारण उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार सुमित्रा महाजन फिलहाल पूर्णत: स्वस्थ हैं। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर की सांसद रह चुकीं सुमित्रा महाजन को सुमित्रा ताई भी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें: mp assembly election 2023 कांग्रेस से एक्टर विक्रम मस्ताल करेंगे शिवराज से मुकाबला